Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पत्रकार को मिला दस हजार का हर्जाना

हमें फॉलो करें पत्रकार को मिला दस हजार का हर्जाना
भोपाल (भाषा) , मंगलवार, 30 जून 2009 (13:39 IST)
जबलपुर के पत्रकार दिनेशदत्त चतुर्वेदी को पुलिस द्वारा अकारण थाने में बिठाने तथा र्दुव्‍यवहार करने की घटना के मामले में मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग की अनुशंसा को मान्य करते हुए चतुर्वेदी को दस हजार रुपए का अंतरिम हर्जाने का भुगतान किया गया है।

चतुर्वेदी पिछले वर्ष फरवरी में किसी कार्यवश कटनी गए थे जहाँ उन्हें रेलवे थाना प्रभारी ने अकारण थाने में बिठाया तथा उनके साथ र्दुव्‍यवहार किया।

चतुर्वेदी ने इस घटना की लिखित शिकायत मानव अधिकार आयोग से की थी। आयोग ने जांच के बाद संबंधित पुलिसकर्मियों को तलब कर घटना के बारे में वस्तुस्थिति जानी और उसके बाद पाया कि चतुर्वेदी को रेलवे पुलिस थाने में अकारण बैठाकर उनसे र्दुव्‍यवहार किया गया था।

इस घटना को आयोग ने एक वरिष्ठ पत्रकार की प्रतिष्ठा के अधिकार का हनन माना तथा राज्य शासन से उन्हें दस हजार रुपए की अंतरिम राहत का भुगतान करने का आदेश दिया। गृह विभाग ने इस आदेश का पालन करते हुए संबंधित पत्रकार को दस हजार का भुगतान कर दिया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi