Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पूर्व मंत्री कमल पटेल को जमानत

हमें फॉलो करें पूर्व मंत्री कमल पटेल को जमानत
इंदौर , मंगलवार, 14 सितम्बर 2010 (10:23 IST)
मध्यप्रदेश में हरदा के दुर्गेश जाट हत्याकांड में जेल में बंद प्रदेश के पूर्व मंत्री कमल पटेल को इंदौर जबलपुर उच्च न्यायालय की पीठ ने जमानत दे दी।

गौरतलब है कि हरदा के दुर्गेश हत्याकांड में साक्ष्यों को छिपाने तथा हत्या में शामिल होने के आरोप में पटेल को केन्द्रीय जाँच ब्यूरो ने द्वारा गिरफ्तार किया था और वह अभी तक जेल में थे।

कमल पटेल की ओर से उनके वकील अंशुमन श्रीवास्तव द्वारा दायर उनकी जमानत याचिका पर आज उच्च न्यायालय की इंदौर पीठ की न्यायाधीश शुभदा वाघमारे ने उन्हें एक लाख रुपए के मुचलके और एक लाख रुपए की जमानत राशि पर जमानत दे दी।

अदालत ने पटेल के विरुद्ध प्रस्तुत साक्ष्यों को और घटना के वक्त पटेल के भोपाल में मौजूद रहने तथा घटना के संबंधित एफआईआर घटना के एक दिन बाद दर्ज कराने संबंधित तमाम मुद्दों के मद्देनजर यह जमानत दी है। सभंवतः पटेल को मंगलवार को जेल से रिहा किया जाएगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi