Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्यों रोता है शिशु बार-बार

हमें फॉलो करें क्यों रोता है शिशु बार-बार

गायत्री शर्मा

NDND
शिशु का रोना एक सामान्य बात है परंतु जब कभ‍ी शिशु अपना रोना बंद ही ना करें तो नि:संदेह ही यह हमारे लिए चिंता का कारण बन जाता है। जन्म के बाद शिशु का रोना अच्छा होता है। उस वक्त शिशु इसलिए रोता है क्योंकि उस वक्त रोने से उसके फेफड़ों में हवा भर जाती है और वह अपनी माँ के गर्भ के बाहर निकलकर पहली बार साँस लेता है।

जब भी आपका शिशु रोए तो हमारी इन बातों पर जरूर ध्यान दें क्योंकि आमतौर पर शिशु यदि रोता है तो उसके रोने का कारण इनमें से ही एक होता है -

* कई बार शिशु खेलना चाहता है परंतु उसे खिलाने वाला कोई भी उसके आसपास नहीं होता है। ऐसे में शिशु रोकर अपने माँ-बाप को बुलाता है।

* अधिक गर्मी और अधिक सर्दी शिशु के लिए असहनीय होती है। ऐसे में शिशु रोता है।

* शिशु यदि अपने कपड़े गीले किए हैं तो वह गीलेपन से परेशान हो रोकर अपने कपड़े बदलने का संकेत देता है।

* यदि कमरे में अँधेरा हो तो भी शिशु रोता है।

* अमूमन भूख लगने पर शिशु रोता है।

* यदि आपने शिशु को तंग कपड़े पहनाए हैं तो उन तंग कपड़ों में उसके शरीर का कसना भी उसके रोने का एक कारण हो सकता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi