Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

3जी ग्राहकों की संख्या 10 लाख होने की उम्मीद

हमें फॉलो करें 3जी ग्राहकों की संख्या 10 लाख होने की उम्मीद
नई दिल्ली, सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष के अंत तक उसके 3जी ग्राहकों की संख्या 10 लाख तक पहुँच जाएगी। फिलहाल कंपनी के 3जी ग्राहकों की संख्या सात लाख है।

बीएसएनएल के प्रमुख महाप्रबंधक (मूल्य वर्धित सेवाएँ) एस एस सिरोही ने 3जी इंडिया मोबाइल आपरेटरों के कार्यकारी सम्मेलन के दौरान संवाददाताओं से कहा, ‘हमें अच्छा समर्थन मिला है। इस वित्त वर्ष के अंत तक हमारे 3जी ग्राहकों की संख्या वर्तमान के सात लाख से बढ़कर 10 लाख पर पहुँच जाएगी।’

बीएसएनएल और एक अन्य सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी एमटीएनएल को रेडियो तरंगों की नीलामी से पहले ही 3जी स्पेक्ट्रम मिल चुका है।

सिरोही ने कहा कि हमारी मौजूदगी 300 शहरों और नगरों में है। अगले तीन-चार महीनों में यह आँकड़ा 760 पर पहुँच जाएगा।

अपनी 3जी योजना के तहत बीएसएनएल कई वैस सेवाएँ पेश करने की भी योजना बना रही है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi