Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

धरती के स्वर्ग को आपका इंतजार है !

हमें फॉलो करें धरती के स्वर्ग को आपका इंतजार है !

ANI

Photo by : Smita
धरती पर कहीं स्वर्ग है, तो वह कश्मीर का खूबसूरत वादियाँ ही है। किसी ने बिल्कुल सच ही रहा है। फूलों की खूबसूरत वादियों में गर्मियों का नजारा कुछ अलग ही होता है। फिर झील में पड़े शिकारे यूं ही आपका मन मोह लेते हैं। अनोखी प्राकृतिक छटा के बीच कश्मीर की नदियों में नौकायान भी यात्रियों के आकर्षण का केन्द्र है

यही वजह है कि यहाँ के पर्यटन मंत्रालय ऐसे खेलों की व्यवस्था पर अपना ध्यान केन्द्रित कर रही है। जम्मू-कश्मीर के दोहा जिले के भदरवाह जिले में हाल ही में पाँच नौकाओं ने चिनाब नदी में नौकायान की परिस्थितियों का सर्वेक्षण किया। इन सर्वेक्षणकर्ता टीमों ने नौकायान के खेल के लिये अनुकूल परिस्थितियों का निरीक्षण किया है।

साथ ही सर्वेक्षणकर्ताओं ने नदी की तीव्र धारा में नौकाओं की दौड़ जैसे मजेदार खेलों के लिये अनुकूल परिस्थितियों काभी निरीक्षण किया, जिससे इस तरह के खेलों को बढ़ावा मिल सके। पर्यटन मन्त्रालय का मानना है कि इस तरह के रोमान्चकारी खेलों को बढ़ावा देना बहुत आवश्यक है।

भदरवाह विकास प्राधिकरण के चीफ एक्सिक्यूटिव अधिकारी तलाट परवेज के अनुसार, हमने चिनाब नदी में सर्वेक्षण करने का प्रयास किया है और हमारी कोशिश है कि हम ऐसे स्थानों को खोज निकालें, जहाँ पर नौकायान की रोमान्चकारी और सुरक्षित सम्भावना हो। इससे यहाँ पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।हम यहाँ पर कुछ लोगों को रोमान्चकारी नौकायान के लिए प्रशिक्षित करेंगे, जिससे वह अपनी जीविका का साधन भी बना सकेगें। इस राज्य की तीव्र गति से बहने वाली नदियाँ इस तरह के दिलचस्प खेलों के लिए बिल्कुल उपयुक्त हैं

मुराद बट्ट नामक नाविक का मानना है कि चिनाब के तीव्र और गहरे पानी में नौकायान हर नाविक का सपना होता है। मुराद कहते हैं कि तीव्र धारा में नौकायान का अपना अलग ही है। इस तरह के नौकायान में कभी-कभी नई-नई जगहों का भी पता चल जाता है, जो अपने आप में बिल्कुल अलग है। मगर नदी का वास्तविक शान्त स्वरूप, उसकी वास्तविक सुन्दरता है

पाकिस्तान के साथ हो रही शान्ति प्रक्रिया में कश्मीर में आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों के रखरखाव पर ध्यान दिया जा रहा है, जिससे दोनों देशों के बीच पर्यटन को बढ़ावा मिले। साथ ही इस तरह के रोमान्चकारी खेलों की विशेष व्यवस्था द्वारा पर्यटन के साथ-साथ स्थानीय लोगों के लिये रोजगार की भी अनेक सम्भावनाएँ उभर कर आएगीं।

webdunia
Photo by : Smita
2006 में कश्मीर में आने वाले पर्यटकों की सँख्या 400,000 से भी अधिक थी

आज से करीब 19 साल पहले, जब यहाँ आतन्कवाद का इतना जोर नहीं था, तब कश्मीर एशिया का सबसे अधिक लोकप्रिय स्थल था। आज जब दोनों देशों के बीच सम्बन्ध सुधर रहें हैं, तो पर्यटन के क्षेत्र में भी नई सम्भावनाएँ भी उत्पन्न हो रही हैं। ऐसे में इस तरह के रोमान्चकारी और मजेदार खेलों को बढ़ावा देकर कश्मीर में पर्यटन को एक नई दिशा मिल सकती है

आतन्कवाद और खून-खराबे के बीच कश्मीर का आवाम संगीत का मतलब लगभग भूल ही चुका था । लेकिन अब ऐसा नहीं है यदि आप म्यूजिक के शौकीन हैं तो जान जाइए कि काशमीर की हसीन वादियों में अब संगीत भी गूंजता है।

2004 में नई दिल्ली और इस्लामाबाद द्वारा सन्युक्त रूप से की गई शान्ति प्रक्रिया के फलस्वरूप, एक बार फिर से घाटी में पर्यटकों का सँख्या में काफी वृद्धि हुई है। पर्यटकों की बढ़ती हुआ सँख्या को देखते हुए, हाल ही में यहाँ वैली ब्वाएज नामक स्थानीय म्यूजिक बैन्ड उभर कर आया है

श्रीनगर के नेहरू बोटेनिकल गार्डेन में यह म्यूजिक बैन्ड हर रविवार खुले आसमान के नीचे अपना प्रस्तुतिकरण करता है, जो पर्यटकों के बीच खासा लोकप्रिय है। सेन्ट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स यानि सीआरपीएफ के जवान इस बैन्ड की सुरक्षा करके उन्हें प्रस्तुतिकरण में सहायता प्रदान करते हैं
वैली ब्वाएज के एक सदस्य खालिद अहमद के अनुसार, ईश्वर की कृपा से हम पर्यटकों को यहाँ लाने के लिये प्रयासरत हैं। हम चाहते हैं कि पर्यटक जम्मू और कश्मीर की खूबसूरती का जायजा लें। हम ज्यादा से ज्यादा देशी-विदेशी पर्यटकों को यहाँ आने के लिये प्रोत्साहित कर रहें हैं। हम चाहते हैं कि कश्मीर बहुत आगे बढ़े

कश्मीर में जहाँ आतन्कवाद के भय से किसी भी तरह के सार्वजनिक प्रस्तुतिकरण नहीं हो पाता है, वहीं इस शो को यहाँ काफी लोकप्रियता मिल रही है
सिमरन नामक एक पर्यटक का कहना है कि हम यहाँ पर गार्डन देखने आये थे, पर जब हमने पहली बार ये म्यूजिक कन्सर्ट देखा, हमने तभी सोच लिया कि अगली बार हम यहाँ पर पूरा शो देखकर जाएगें

इसलिए यदि आप इस बार गर्मी में सर्दियों का अहसास करना चाहते हैं कहीं घूमना चाहते हैं तो तुरंत कश्मीर का रुख कीजिए । धरती का स्वर्ग आपका इंतजार कर रहा है

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi