Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इंडिया की टॉप-10 खबरें (29 जून)

हमें फॉलो करें इंडिया की टॉप-10 खबरें (29 जून)
, शनिवार, 29 जून 2013 (19:44 IST)

इंडिया की टॉप-10 खबरें, जो शनिवार (29 जून) को सुर्खियों में रहीं...


FILE


उत्तराखंड आपदा, स्पीकर ने कहा 10000 से ज्यादा मौत
उत्तराखंड विधानसभा के स्पीकर गोविंदसिंह कुंजवाल ने यह कहकर सरकार के दावों की पोल खोल दी है कि केदारघाटी में मरने वालों की संख्या 10000 से अधिक हो सकती है। सरकारी आंकड़े इस क्षेत्र में तबाही पर 842 मौत की बात कर रहे हैं।

मोदी ने रची हिंदुओं को उकसाने की साजिश!
गुजरात दंगों के दौरान मारे गए पूर्व कांग्रेस सांसद अहसन जाफरी की पत्नी जकिया जाफरी के वकील ने आरोप लगाया कि 2002 में गोधरा में ट्रेन में आगजनी की घटना के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं और हिंदू समुदाय के लोगों को उकसाने की साजिश रची थी।

गंगोत्री में तबाही, मंदिर में पड़ी दरार...
केदारनाथ मंदिर में तबाही से दुखी लोगों को उस समय एक और झटका लगा जब उन्हें पता चला कि गंगा के उद्गम स्‍थल गंगोत्री में भी भारी नुकसान हुआ है। गंगोत्री मंदिर में दरार आ गई है।

मुंडे को नोटिस जारी करेगा चुनाव आयोग
चुनाव आयोग भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे को उनके उस बयान पर नोटिस जारी करने पर विचार कर रहा है जिसमें उन्होंने कहा था कि पिछले लोकसभा चुनाव में उन्होंने निर्धारित सीमा से काफी अधिक 8 करोड़ रुपए खर्च किए थे।

उद्धव बोले, शिवसेना बनी रहेगी राजग का हिस्सा
गठबंधन की अटकलों के बीच शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा है कि शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी का गठबंधन नहीं टूटेगा और 2014 के चुनाव में शिवसेना राजग का हिस्सा बनी रहकर ही चुनाव लड़ेगी।

नदियां फिर उफान पर, लाखों लोग बाढ़ से प्रभावित
उत्तरप्रदेश के पूर्वी हिस्सों में मानसून खासा जोर पकड़ चुका है और जलभरण क्षेत्रों में व्यापक वर्षा की वजह से शारदा, घाघरा, क्वानो और गंगा समेत विभिन्न नदियां एक बार फिर उफान पर हैं। राज्य के विभिन्न जिलों में कम से कम 558 गांवों के लाखों लोग बाढ़ से प्रभावित हैं।

नदियां फिर उफान पर, लाखों लोग बाढ़ से प्रभावित
उत्तरप्रदेश के पूर्वी हिस्सों में मानसून खासा जोर पकड़ चुका है और जलभरण क्षेत्रों में व्यापक वर्षा की वजह से शारदा, घाघरा, क्वानो और गंगा समेत विभिन्न नदियां एक बार फिर उफान पर हैं। राज्य के विभिन्न जिलों में कम से कम 558 गांवों के लाखों लोग बाढ़ से प्रभावित हैं।

उत्तराखंड, पर्यटन उद्योग को चार करोड़ रोज का नुकसान
उत्तराखंड में जलप्रलय ने उत्तराखंड में पर्यटन उद्योग की भी कमर तोड़ डाली है। तीर्थाटन तो पूरी तरह बरबाद ही हो गया है। जब से इस तबाही की खबरें आईं हैं विश्व प्रसिद्ध तीर्थ हरिद्वार में मंदिरों में सन्नाटा है। ऋषिकेश के आश्रम सूने है।

सोने में सुधार, चांदी भी उछली
वैश्विक संकेतों के बीच स्टॉकिस्टों की निचले स्तर पर लिवाली के चलते दिल्ली सराफा बाजार में सोने के भाव 23 माह के निचले स्तर तक लुढ़कने के बाद शनिवार को 780 रुपए की तेजी के साथ 26,430 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए।

आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारत का सामना वेस्टइंडीज से
चैंपियंस ट्रॉफी विजेता भारतीय क्रिकेट टीम त्रिकोणीय एक दिवसीय श्रृंखला का पहला मुकाबला जीत चुकी वेस्टइंडीज से रविवार को खेलेगी तो उसका इरादा जीत की लय कायम रखने का होगा।


हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi