Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फ्रेमवर्क निष्पक्ष व समान हो-मनमोहन

हमें फॉलो करें फ्रेमवर्क निष्पक्ष व समान हो-मनमोहन
नई दिल्ली (भाषा) , सोमवार, 30 जून 2008 (21:55 IST)
प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह ने कहा कि जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कनवेंशन सभी देशों के लिए प्रभावी उपयुक्त और समतामूलक होना चाहिए।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जलवायु परिवर्तन एक वैश्विक चुनौती है। इससे वैश्विक तालमेल और सहयोग से ही सफलतापूर्वक निपटा जा सकता है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय के एक जिम्मेदार सदस्य के रूप में भारत अपनी भूमिका निभाने को तैयार है और अपना योगदान देना चाहता है।

उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कनवेंशन के तहत बहुपक्षीय बातचीत में हम ऐसा पहले से ही कर रहे हैं। जो परिणाम हम देख रहे हैं उसे अवश्य ही प्रभावी होना चाहिए। इसे निष्पक्ष और समान होना चाहिए।

जलवायु परिवर्तन पर राष्ट्रीय कार्य योजना की शुरूआत करने के दौरान प्रधानमंत्री बोल रहे थे। इस कार्य योजना को उनकी सलाहकार समिति ने तैयार किया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi