Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अंतरिक्ष में खराब हुआ इसरो निर्मित उपग्रह

हमें फॉलो करें अंतरिक्ष में खराब हुआ इसरो निर्मित उपग्रह
बेंगलुरु (भाषा) , रविवार, 1 फ़रवरी 2009 (09:58 IST)
प्रक्षेपण के छह सप्ताह के भीतर बड़ी खराबी के कारण उपग्रह के ऊर्जा सबसिस्टम के प्रभावित होनसे इसरो द्वारा निर्मित उपग्रह के अंतरिक्ष में एक तरह से विफल हो जाने पर इस अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन को झटका लगा है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि खराबी काफी गंभीर है। इससे बचने के आसार कम हैं। इसे फिर से कार्य योग्य बनाना काफी कठिन है। मैं कहूँगा कि इसे कार्यसक्षम बनाने के केवल 10 फीसदी आसार हैं।

इस उपग्रह को औद्योगिक साझेदारी के तहत यूटेलसैट कम्युनिकेशंस के लिए यूरोप के इएडीएस-एस्ट्रियम ने तैयार किया था। इससे पहले यूटेलसैट कम्युनिकेशंस ने डब्ल्यू टू एम उपग्रह के प्रदर्शन पर कहा था कि वह निर्माता ईएडीएस एस्ट्रियम-इसरो एंट्रिक्स के निर्धारित मानकों को पूरा नहीं करता, जिसके बाद उपग्रह का ऊर्जा सबसिस्टम प्रभावित हुआ था। डब्ल्यू टू एम उपग्रह 20 दिसंबर 2009 को प्रक्षेपित किया गया था।

कंपनी ने मौजूदा परिस्थितियों में डब्ल्यू टू एम उपग्रह को यूटेलसैट के सैटेलाइट के बेड़े में नहीं शामिल करने का निर्णय किया है। यह उपग्रह अभी इसरो और इएडीएस के तकनीकी जाँच की कसौटियों से गुजर रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi