Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का धरना

हमें फॉलो करें आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का धरना
नई दिल्ली , मंगलवार, 4 मई 2010 (22:47 IST)
अपनी सेवाओं को नियमित करने और महँगाई के कारण वेतन में वृद्धि की माँग को लेकर हजारों आँगनवाड़ी कार्यकताओं ने मंगलवार को यहाँ आंदोलन किया। माकपा का भी उन्हें समर्थन प्राप्त है ।

ऑल इंडिया आंगनवाड़ी वर्कर्स एंड हेल्पर्स (एआईएफएडब्लूएच) तथा सेंटर फॉर इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) के बैनर तले देश भर के 20 राज्यों से आई महिला आंदोलनकरियों ने यहाँ ‘महापड़ाव’ (विशाल धरना) शुरू किया। माँगें पूरी होने तक यह जारी रहेगा।

एआईएफएडब्लूएच की महासचिव हेमलता ने आंदोलनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम लोग यहीं रुकेंगे, यहीं खाएँगे और अपने भावी कार्यक्रम के बारे में कल सरकार के किसी फैसले बाद ही निर्णय लेंगे।

एआईएफडब्लूएच ने संप्रग सरकार पर आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की माँग पर ‘उदासीन’ होने का आरोप लगाते हुए सरकार से माँग की कि आईसीडीएस, आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायकों को ग्रेड तीन और ग्रेड चार के सरकारी कर्मचारी की मान्यता दी जाए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi