Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आईएईए के साथ बातचीत पूर्ण-प्रणब

हमें फॉलो करें आईएईए के साथ बातचीत पूर्ण-प्रणब
नई दिल्ली (भाषा) , रविवार, 9 मार्च 2008 (10:40 IST)
विदेशमंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि भारत ने सुरक्षा मानकों के बारे में अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के साथ बातचीत पूरी कर ली है तथा भविष्य का कदम तय करने के लिए संप्रग-वाम समिति की बैठक शीघ्र ही बुलाई जाएगी।

वैश्विक परमाणु पर्यवेक्षक आईएईए के साथ बातचीत के बारे में यह बात पूछे जाने पर कहा कि वार्ता का चरण अब खत्म हो गया है, क्योंकि बातचीत पूरी हो चुकी है। भारत-अमेरिका परमाणु करार को लागू करने के लिए परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह की सहमति के अलावा सुरक्षा मानक समझौते की भी जरूरत पड़ेगी।

मुखर्जी ने कहा कि सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे वामदलों से कहा गया है कि बातचीत पूरी होने के बाद प्रगति के बारे में समिति को सरकार द्वारा जानकारी दी जाएगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi