Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आजम खान प्रधानमंत्री कार्यालय से दुखी

हमें फॉलो करें आजम खान प्रधानमंत्री कार्यालय से दुखी
लखनऊ , शनिवार, 2 मार्च 2013 (22:20 IST)
FILE
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के हज एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद आजम खां ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से आगामी फरवरी-मार्च में आयोजित किए जाने वाले राज्य हज समितियों के राष्ट्रीय सम्मेलन में शिरकत की गुजारिश सम्बन्धी पत्रों का कोई जवाब नहीं दिए जाने पर मायूसी का इजहार किया है।

खां ने इस सिलसिले में प्रधानमंत्री को गत 28 फरवरी को लिखे गए पत्र में उनका ध्यान पिछली 29 नवम्बर और 30 जनवरी को उनको लिखे पत्रों की ओर दिलाया, जिसमें उन्होंने उनसे आगामी अप्रैल माह में प्रस्तावित ऑल इंडिया हज कांफ्रेंस में शिरकत की गुजारिश की थी।

उन्होंने कहा कि उन खतों का अभी तक कोई जवाब नहीं मिलने से उन्हें ना सिर्फ मायूसी हुई है बल्कि सम्मेलन की तारीखें तय करने में भी दिक्कतें आ रही हैं।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री को लिखे पत्रों में खां ने सउदी अरब में भारतीय हज यात्रियों के साथ होने वाले अपमानजनक व्यवहार और इसकी वजह से इन यात्रियों को वहां होने वाली दिक्कतों के बारे में विस्तार से लिखा था।

उन्होंने पत्र में कहा था कि उत्तरप्रदेश राज्य हज समिति के अध्यक्ष होने के नाते हज यात्रियों की इन समस्याओं के निराकरण के लिए वे अप्रैल में देश की विभिन्न राज्य हज समितियों का एक राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करने जा रहे है।

साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री से इस सम्मेलन में शिरकत करने का अनुरोध किया था। खां ने पत्र में आशा व्यक्त की है कि प्रधानमंत्री इन परेशानियों को समझेंगे और हजयात्रा को सुखद बनाने में भरपूर सहयोग करेंगे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi