Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आतंकियों से पूछताछ करना चाहती है एफबीआई

हमें फॉलो करें आतंकियों से पूछताछ करना चाहती है एफबीआई
नई दिल्ली (भाषा) , रविवार, 1 फ़रवरी 2009 (17:01 IST)
अमेरिकी एजेंसी एफबीआई ने मुंबई हमलों के सिलसिले में दो उग्रवादियों से पूछताछ करने की अनुमति माँगी है जिन्हें उत्तरप्रदेश सरकार ने गिरफ्तार किया है और जिनसे मुंबई पुलिस पूछताछ कर चुकी है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अमेरिकी एजेंसी ने प्रतिबंधित लश्कर-ए-तोइबा के उग्रवादी फहीम अरशद अंसारी और सबाउद्दीन से पूछताछ के लिए यह आग्रह उचित माध्यम से किया है।

उल्लेखनीय है कि 35 वर्षीय अंसारी ने अपने पूछताछकर्ताओं से कहा था कि पाकिस्तान के आईएसआई ने उसे गुगलमैप डॉट कॉम पर आतंकवाद प्रभावित स्थानों को चिह्नित करने के लिए कहा था।

अंसारी ने अल कायदा प्रमुख का एक कट्टर अनुयायी होने का दावा किया है। समझा जाता है कि उसने एक पूछताछकर्ता से कहा था दुबई में अपना काम संभालने के बाद मैंने ओसामा की जिहादी गतिविधियों पर चर्चा और उसकी सराहना करनी शुरू की। मेरे सहकर्मी मुझे ओसामा कहकर पुकारा करते थे क्योंकि मैं उसकी तरह की दाढ़ी रखता था।

एफबीआई अब यह जानना चाहती है कि क्या मुंबई हमला एक गहरी साजिश का नतीजा है जिसकी साजिश पिछले साल की शुरुआत से रची जा रही थी।

केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने अंसारी और एक अन्य लश्कर उग्रवादी सबाउद्दीन को पिछले साल क्रमशः फरवरी और अप्रैल में गिरफ्तार किया है।

अमेरिकी एजेंसी 26 नवंबर को मुंबई पर हुए हमले के मामले में एकमात्र जिंदा गिरफ्तार लश्कर-ए-तोइबा उग्रवादी मोहम्मद अजमल आमिर ईमान कसाब से पहले ही पूछताछ कर चुकी है। एफबीआई ने नौ घंटे से ज्यादा समय तक जारी पूछताछ में कसाब की भूमिका और उसके आकाओं के बारे में जानने की कोशिश की।

फहीम को पिछले साल नए साल के मौके पर उत्तरप्रदेश के रामपुर में एक सीआरपीएफ शिविर पर हुए हमले के सिलसिले में फरवरी में गिरफ्तार किया गया है। उसके साथ ही लश्कर के पाँच उग्रवादियों को भी गिरफ्तार किया गया था।

उसने पूछताछ में बताया था कि पाक अधिकृत कश्मीर में शिवै नाला के नजदीक बैतूल मुजाहिदीन शिविर में उसे गुगल अर्थ मैप में मुंबई को दिखाया गया था और उससे मुंबई के अहम जगहों को चिह्नित करने के लिए कहा गया था।

फहीम ने इस पर मुंबई पुलिस आयुक्त कार्यालय, पुलिस महानिदेशक कार्यालय, गेटवे ऑफ इंडिया, कोलाबा, ताज महल होटल, चर्च गेट, रेलवे स्टेशन, रिलायंस, एनर्जी और एकेएसए तट जैसे स्थानों को चिह्नित किया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi