Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इसरो प्रमुख के. राधाकृष्णन भगवान की शरण में

हमें फॉलो करें इसरो प्रमुख के. राधाकृष्णन भगवान की शरण में
तिरुपति , रविवार, 24 फ़रवरी 2013 (20:22 IST)
तिरुपति। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के रॉकेट पीएसएलवी के माध्यम से भारतीय-फ्रांसीसी उपग्रह ‘सरल’ प्रक्षेपित करने से पहले इसरो के अध्यक्ष के. राधाकृष्णन ने आज यहां भगवान वेंकेटेश्वर के मंदिर में पूजा अर्चना की।

मंदिर सू़त्रों ने बताया कि पीएसएलवी-सी 20 के सफल प्रक्षेपण से पहले राधाकृष्णन ने सुबह में पूर्चा अर्चना की। राधाकृष्णन हर उपग्रह के प्रक्षेपण से पहले यहां भगवान वेंकेटेश्वर का आशीर्वाद लेने आते हैं और उसके सफल प्रक्षेपण के बाद फिर भगवान का दर्शन करने आते हैं।

आज यहां राधाकृष्णन के साथ उनकी पत्नी पद्मिनी भी थीं। सूत्रों के अनुसार पिछले दो दशक से इसरो के प्रमुख हर उपग्रह प्रक्षेपण से पहले आशीर्वाद पाने के लिए 2000 साल पुराने तिरुमाला मंदिर आते रहते हैं।

ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान चेन्नई से 110 किलोमीटर दूर श्रीहरिकोटा से सोमवार की सुबह पांच बजकर 56 मिनट पर ‘सरल’ और छह विदेशी छोटे उपग्रहों के साथ प्रक्षेपित होने वाला है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi