Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कश्मीरियों के लिए नहीं लड़ेगा टीएनएसएम

हमें फॉलो करें कश्मीरियों के लिए नहीं लड़ेगा टीएनएसएम
नई दिल्ली (भाषा) , शुक्रवार, 27 फ़रवरी 2009 (09:51 IST)
तहरीक निफज शरीयत ए मोहम्मदी यानी टीएनएसएम के नेता मौलाना सूफी मोहम्मद ने संकेत दिया कि अशांत स्वात घाटी क्षेत्र में पाकिस्तान सरकार के साथ समझौते पर दस्तखत करने वाला उनका संगठन कश्मीरियों के लिए संघर्ष नहीं करेगा।

सूफी मोहम्मद ने कहा कि मुसलमानों पर जहाँ भी दमन किया जाएगा, उसकी भर्त्सना की जाएगी। लेकिन हमारा आंदोलन मनकंद डिवीजन तक सीमित रहेगा।

अमेरिका के खिलाफ तालिबान की जंग में सहयोग के लिए दस हजार लड़ाकों को स्वात से भेजे जाने का बचाव करते हुए मोहम्मद ने कहा कि अमेरिका ने वर्ष 2001 में जब अफगानिस्तान पर हमला किया था, तब संगठन ने तालिबान की ओर से लड़ने का फैसला किया था।

स्वात शांति समझौते के बारे में सूफी मोहम्मद ने कहा कि मैंने अपने समर्थकों के साथ घाटी के विभिन्न हिस्सों में शांति मार्च किया है, आपने देखा है कि वहाँ शांति है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi