Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कसाब ने पेश होने से किया इनकार

हमें फॉलो करें कसाब ने पेश होने से किया इनकार
मुंबई , बुधवार, 20 अक्टूबर 2010 (19:06 IST)
FILE
पाकिस्तानी आतंकवादी आमिर अजमल कसाब की ओर से अदालत में व्यक्तिगत पेशी की माँग के एक दिन बाद ही उसने बॉम्बे उच्च न्यायालय में वीडियो लिंक के माध्यम से पेश होने से इंकार कर दिया।

गौरतलब है कि बॉम्बे उच्च न्यायालय 26/11 मामले में कसाब को मिली मौत की सजा की पुष्टि के मामले की सुनवाई कर रहा है।

सुबह 11 बजे कार्यवाही शुरू होने के तुरंत बाद एक जेल अधिकारी ने न्यायमूर्ति रंजना देसाई और आरवी मोरे की सदस्यता वाली पीठ को बताया कि कसाब ने पेश होने से मना कर दिया है ।

इस साल छह मई को एक विशेष अदालत ने कसाब को 26/11 मामले में दोषी पाए जाने पर मौत की सजा सुनाई थी। 26/11 की वारदात में 166 लोग मारे गए थे। कसाब फिलहाल मध्य मुंबई स्थित ऑर्थर रोड जेल में बंद है।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उच्च न्यायालय की कार्यवाही में हिस्सा लेते रहे कसाब ने कल माँग की थी कि उसे अदालत में व्यक्तिगत तौर पर पेश होने की अनुमति दी जाए। कसाब ऐसा कहकर वेब कैमरे पर थूक कर चला गया था।

इस बीच, विशेष सरकारी वकील उज्ज्वल निकम ने लगातार तीसरे दिन कसाब की मौत की सजा की पुष्टि पर अपनी दलीलें पेश करना जारी रखा।

निकम ने न्यायालय में पुलिस अधिकारियों के बयान पेश किए। उन्होंने अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सदानंद दाते के बयान भी पेश किए जो कसाब और वारदात में हलाक हुए आतंकवादी अबु इस्माइल का गोलियों से मुकाबला कर रहे थे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi