Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

केंद्रीय मंत्री ने ली स्कूल में आमसभा

सभा के लिए परीक्षा का समय बदला

हमें फॉलो करें केंद्रीय मंत्री ने ली स्कूल में आमसभा
दरभंगा (भाषा) , गुरुवार, 19 मार्च 2009 (10:30 IST)
आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन के लिए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री शकील अहमद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन पर चुनाव आयोग के प्रतिबंध के बावजूद स्कूल परिसर में आमसभा करने का आरोप है।

अहमद की जनसभा के लिए कक्षा दस के विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा के निर्धारित समय में बदलाव किया गया था और उपसंभागीय अधिकारी ने इसके लिए अनुमति प्रदान की थी।

केओटी के प्रखंड विकास पदाधिकारी रवींद्र कुमार ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में यह मामला दर्ज कराया है। इससे दो दिन पहले चुनाव आयोग ने दरभंगा के कलेक्टर अरुण प्रसाद और पुलिस अधीक्षक पंकज डरडे के तबादले और उपसंभागीय अधिकारी रामेश्वर भगत के निलंबन के आदेश दिए थे।

दरभंगा के संभागायुक्त दीपक प्रसाद की अहमद के खिलाफ दाखिल रिपोर्ट के बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। मधुबनी लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले केंद्रीय मंत्री अहमद ने 13 मार्च को खिरमा गाँव के एक शैक्षिणिक संस्थान में जनसभा को संबोधित किया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi