Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

खराब है रेलवे कैंटीनों का खाना!

हमें फॉलो करें खराब है रेलवे कैंटीनों का खाना!
नई दिल्ली , शुक्रवार, 14 दिसंबर 2012 (15:03 IST)
FILE
सरकार ने शुक्रवार को संसद में माना कि ट्रेनों में और रेलवे स्टेशनों की कैंटीनों में परोसे जा रहे खाने की गुणवत्ता और मूल्य के बारे में शिकायतें मिली हैं।

रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने राज्यसभा को बताया कि ट्रेनों में और रेलवे स्टेशनों के कैंटीनों में परोसे जा रहे खाने की गुणवत्ता और मूल्य के बारे में शिकायतें मिली हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि पिछले एक साल के दौरान इन शिकायतों की संख्या उससे पहले की ऐसी ही अवधि की तुलना में 15.1 फीसदी कम रही है।

उन्होंने बताया कि नई खानपान नीति 2010 के लागू होने के बाद खानपान लाइसेंस आवंटित करने के बारे में कोई शिकायत नहीं मिली है।

बंसल ने जॉय अब्राहम के प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि महिला स्वयंसेवी समूह भी खानपान के ठेके के लिए आवेदन कर सकते हैं बशर्ते वह इसके लिए आवश्यक शर्ते पूरी करते हों। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi