Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चिदंबरम ने महिलाओं पर केंद्रित बजट क्यों दिया?

हमें फॉलो करें चिदंबरम ने महिलाओं पर केंद्रित बजट क्यों दिया?
नई दिल्ली , गुरुवार, 28 फ़रवरी 2013 (18:04 IST)
वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने गुरुवार को जो बजट पेश किया, उसे महिलाओं पर केंद्रित बजट कहा जा रहा है। बजट भाषण में महिलाओं के लिए बैंक खोलने की घोषणा पर कई लोगों ने हैरत जताई

FILE

चिदंबरम ने अपने बजट भाषण में कहा, एक हजार करोड़ रुपए के कोष से देश में पहली बार महिलाओं के लिए अलग से सरकारी बैंक का गठन किया जाएगा। पूरे विश्व में यह महिलाओं का पहला बैंक होगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए बैकिंग सुविधाओं को सुगम बनाने के इरादे से यह पहल की जा रही है।

पिछले वर्ष दिल्ली गैंगरेप के बाद महिलाओं अपराधों के खिलाफ न सिर्फ देशव्यापी आंदोलन खड़े हो गए थे, बल्कि एक प्रतीकात्मक नाम जो सुर्खियों में रहा था वह था 'निर्भया'। वित्तमंत्री पी. चिदंबरम का बजट भी इससे अछूता नहीं रहा। बजट में वित्तमंत्री निर्भया फंड के लिए एक करोड़ रुपए का प्रस्ताव रखा है। महिलाओं के प्रति चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान सभी की साझा जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के लिए हम कड़े कदम उठा रहे हैं।

बजट में सिंगल वुमन और विधवाओं के कल्याण के लिए 200 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। गर्भवती महिलाओं की देखभाल के लिए बजट में 300 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। एससी-एसटी वर्ग की छात्राओं के कल्याण के लिए 700 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। महिला विकास के लिए 97 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया।

इसक अलावा बाल विका और महिला कल्याण से जुड़ी कई योजनाओं का जिक्र वित्तमंत्री ने अपने बजट भाषण में किया। कहा जा सकता है कि चिदंबरम का यह बजट लेडी बजट रहा। (एजेंसियां)

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi