Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'तारे जमीन पर' ऑस्कर के लिए नामित

हमें फॉलो करें 'तारे जमीन पर' ऑस्कर के लिए नामित
मुम्बई (भाषा) , रविवार, 21 सितम्बर 2008 (11:42 IST)
अभिनेता आमिर खान की निर्देशक के तौर पर पहली फिल्म 'तारे जमीन पर' को 81वें वार्षिक अकादमी पुरस्कार में विदेशी भाषा के फिल्म की श्रेणी में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के तौर पर चुना गया है।

उल्लेखनीय है कि फिल्म तारे जमीन पर की कहानी डिस्लेक्सिया से पीड़ित एक आठ वर्षीय बच्चे की व्यथा के इर्द-गिर्द घूमती है। इस बात की घोषणा फिल्मकार सुनील दर्शन ने की, जिन्होंने फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया में फिल्म चयन करने वाली जूरी की अध्यक्षता की।

फिल्म 'तारे जमीन पर' की पटकथा अनमोल गुप्ते ने लिखी और यह फिल्म वर्ष 2007 में पर्दे पर आई थी। इस फिल्म को समीक्षकों और आम लोगों के बीच जबरदस्त लोकप्रियता मिली थी। आमिर खान ने कहा था कि इस फिल्म ने विश्वस्तर पर बॉक्स ऑफिस पर 131 करोड़ रुपए का कारोबार किया था।

चयन बोर्ड की जूरी ने जिन अन्य फिल्मों पर विचार किया, उनमें मराठी फिल्म 'वालू' और 'टिंग्या', निशांत कामत की फिल्म 'मुम्बई मेरी जान', नीरज पांडे की फिल्म 'ए वेडनशडे', फरहान अख्तर की फिल्म 'रॉक ऑन' के अलावा सुभाष घई की फिल्म 'ब्लैक एंड व्हाइट' तथा तेलुगू फिल्म 'घनयाम' शामिल हैं।

गौरतलब है कि फिल्म लगान के बाद तारे जमीन पआमिर खान प्रोडक्शन्स की ऐसी दूसरी फिल्म है जिसे ऑस्कर में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के तौर पर भेजने के लिए चुना गया है। ऑस्कर पुरस्कार समारोह 22 फरवरी 2009 को होंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi