Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दुनियाभर में स्वाइन फ्लू से 6071 मरे

हमें फॉलो करें दुनियाभर में स्वाइन फ्लू से 6071 मरे
नई दिल्ली , शनिवार, 7 नवंबर 2009 (16:25 IST)
विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि आने वाले समय में दुनियाभर में विशेष रूप से विकासशील देशों में इंफ्लुएंजा-एच1एन1 का कहर और अधिक बढ़ सकता है। अब तक इससे मरने वालों की संख्या 6071 तक पहुँच चुकी है। इससे प्रभावित रोगियों का आँकड़ा बढ़कर 4 लाख 82 हजार 300 हो गया है। अब तक 191 देश इस रोग की चपेट में आ चुके हैं।

FILE
डब्ल्यूएचओ की ताजा रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में स्वाइन फ्लू की चपेट में आ चुके 197 देशों में इस रोग से प्रभावित रोगियों की संख्या बढ़कर 4 लाख 82 हजार 300 तक पहुँच गई है तथा अब तक 6071 रोगियों की मौत हो चुकी है।

डब्ल्यूएचओ द्वारा जारी ताजा आँकड़ों के अनुसार दुनियाभर में इस वायरस का संक्रमण जारी है और हर गुजरते दिन के साथ यह नए देशों को अपनी चपेट में ले रहा है।

एजेंसी का कहना है कि इस रोग से होने वाली मौतों और इसकी चपेट में आने वाले देशों की संख्या भविष्य में बढ़ सकती है। अभी तक दुनिया में इस घातक रोग का कोई कारगर टीका या इलाज नहीं है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रयास चल रहा है।

अमेरिका सहित अनेक देश इसका प्रभावकारी टीका ईजाद करने के प्रयास में लगे हुए हैं। इस महीने में कभी भी इसका टीका आ सकता है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि पूरी दुनिया में उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका के लोग इस रोग से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। यहाँ अब तक एक लाख 85 हजार 065 मामलों की पुष्टि हुई और 4399 रोगियों की मौत अकेले इस क्षेत्र हो चुकी है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi