Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

देशभर में मनाया 'गुड फ्राइडे'

हमें फॉलो करें देशभर में मनाया 'गुड फ्राइडे'
नई दिल्ली , शुक्रवार, 18 अप्रैल 2014 (22:37 IST)
FILE
नई दिल्ली। देशभर में शुक्रवार को ईसाइयों ने गुड फ्राइडे मनाया और इस अवसर पर गिरजाघरों में प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया गया तथा जुलूस निकाला गया। श्रद्धालुओं ने दिनभर का उपवास रखा तथा 2000 साल पहले यरुशलम के पास पर्वत पर ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाए जाने का शोक मनाया।

राष्ट्रीय राजधानी में ईसाई धर्म में विश्वास रखने वाले लोग गिरजाघरों में एकत्र हुए और धर्मोपदेश सुना। ईसा मसीह को माउंट कालवेरी पर सूली पर चढ़ाए जाने के बाद कब्र में उनका शरीर रखने जाने की घटना पर शोक प्रकट करते हुए कई स्थानों पर जुलूस निकाले गए।

केरल में ईसाई धर्म में विश्वास रखने वाले विभिन्न लोग गिरजाधरों में एकत्र हुए तथा इस अवसर पर विशेष प्रार्थना का आयोजन किया गया। कई स्थानों पर लकड़ी के क्रास पहने लोग जुलूस में शामिल हुए।

एर्नाकुलम में सेंट थामस चर्च में मलयातूर पर्वत पर श्रद्धालु लकड़ी का भारी क्रास लेकर पहुंचे। गुड फ्राइडे के अवसर पर सभी सरकारी कार्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थाओं में छुट्टी थी। शेयर बाजार भी बंद थे। मिजोरम, नगालैंड, मेघालय समेत देश के पूर्वोत्तर राज्यों में भी गुड फ्राइडे मनाया गया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi