Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

द्रमुक के पांचों मंत्रियों ने प्रधानमंत्री को सौंपे इस्तीफे

हमें फॉलो करें द्रमुक के पांचों मंत्रियों ने प्रधानमंत्री को सौंपे इस्तीफे
, बुधवार, 20 मार्च 2013 (14:07 IST)
FILE
नई दिल्ली। सत्तारूढ़ संप्रग से अलग होने के एक दिन बाद द्रमुक के पांच मंत्रियों ने बुधवार को सरकार से अपना इस्तीफा प्रधानमंत्री को सौंप दिया।

एसएस पलानिमनिकम, जी गांधीसेल्वन और एस जगतरक्षकन ने एक साथ इस्तीफा सौंपा जबकि केंद्रीय मंत्री अलागिरी और डी नेपोलियन ने बाद में अपना इस्तीफा सौंपा।

गौरतलब है कि श्रीलंकाई तमिलों पर सरकार के ‘नरम रुख’ से नाराज द्रमुक ने कल सत्तारुढ़ गठंबधन से खुद को अलग कर लिया था।

शुरुआत में इस्तीफा देने केवल तीन द्रमुक मंत्री पहुंचे। अलागिरी और नेपोलियन की गौरमौजूदगी पर द्रमुक नेता टी आर बालू ने कहा, ‘वे (अलागिरी और नेपोलियन) अपना इस्तीफा बाद में देंगे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi