Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नदी से पाक पहुँचती हैं भारतीय सिम

हमें फॉलो करें नदी से पाक पहुँचती हैं भारतीय सिम
-वेबदुनिया डेस्क

भारतीय खुफिया एजेंसियों को भ्रम में डालने के लिए पाकिस्तानी उग्रवादियों ने भारतीय सिम को पाने का एक नया तरीका खोज निकाला है। खुफिया एजेंसियों को मिली नई जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में सक्रिय पाकिस्तानी उग्रवादी कोल्ड ड्रिंक्स की प्लास्ट‍िक की खाली बोतलों में भारतीय सिम कार्ड्‍स को चिनाब नदी में बहा देते हैं जिन्हें पाकिस्तानी क्षेत्र में पकड़ लिया जाता है और इनका उपयोग पाकिस्तानी या पाक समर्थक उग्रवादी करते हैं।

हिमाचलप्रदेश से होती हुई चिनाब जम्मू-कश्मीर के जम्मू क्षेत्र से पाकिस्तानी इलाके में पहुँचती है। ख‍ुफिया सूत्रों का कहना है कि इस तरह की सिम रखने वाली सीलबंद बोतलें अखनूर के पास चिनाब में फेंक दी जाती हैं। यह स्थान अंतरराष्ट्रीय सीमा के सबसे ज्यादा करीब है। पाकिस्तान के पंजाब में लश्कर के आतंकवादी इन बोतलों को इकट्‍ठा कर लेते हैं।

जम्मू के रामबन जिले के बनिहाल में हाल ही गिरफ्तार किए गए एक उग्रवादी ने केन्द्रीय खुफिया सूत्रों को बताया है कि जम्मू-कश्मीर में लश्कर-ए-तोइबा के ओवर ग्राउंड कार्यकर्ताओं से कहा गया है कि वे भारतीय सिम कार्ड्स इकट्‍ठे करें और इन्हें पाकिस्तान भिजवाने की व्यवस्था करें।

इस तरह सुनिश्चित किया जाता है कि भारत में उग्रवादी गतिविधियों में लगे पाकिस्तानी एजेंट भारतीय सिम कार्ड्‍स का इस्तेमाल करें ताकि यह कहा जा सके कि इन घटनाओं में पाकिस्तान का हाथ नहीं है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस के उच्च अधिकारी भी मानते हैं कि यह गंभीर चिंता का विषय है कि उग्रवादी भारतीय सिम कार्ड्‍स का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस कारण से राज्य पुलिस ने सभी सर्विस प्रोवाइडर्स से कहा है कि वे तुरंत प्रभाव से प्री-पेड कार्ड्‍स बेचना बंद कर दें।

इसके अलावा दुकानदारों से कहा गया है कि वे पोस्ट पेड सिम कार्ड्‍स दस्तावेजों की समुचित जाँच के बाद ही जारी करें। हाल ही में जम्मू के चिनौर क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ लश्कर का उग्रवादी पाला गिरी मारा गया था जो भारतीय मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करता था और केवल भारतीय सिम कार्ड्‍स के जरिये ही अपने सहयोगियों को निर्देश देता था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi