Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पाक की कार्रवाई पर भारत की नजर

हमें फॉलो करें पाक की कार्रवाई पर भारत की नजर
नई दिल्ली (भाषा) , रविवार, 19 जुलाई 2009 (09:36 IST)
भारत ने कहा कि वह मुंबई हमले के आरोपी लश्कर-ए-तोइबा के पाँच सदस्यों के खिलाफ पाकिस्तान में क्या कार्रवाई की जा रही है, इसे गौर से देख रहा है।

विदेश राज्यमंत्री शशि थरूर ने पाकिस्तान की ओर से पिछले हफ्ते भारत को सौंपे गए दस्तावेज पर टिप्पणी करते हुए कहा कि हम दस्तावेजों का काफी सावधानी से अध्ययन कर रहे हैं। हम गौर से देख रहे हैं कि दस्तावेज में नामित इन लोगों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जा रही है।

सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान ने मुंबई हमलों की जाँच के संबंध में गत 11 जुलाई को भारत को ताजा दस्तावेज सौंपा था। इसमें 11 नए संदिग्धों की पहचान की गई है। साथ ही 26 नवंबर के हमलों की पाकिस्तान में चल रही जाँच के बारे में अद्यतन जानकारी दी गई है।

थरूर ने कहा कि मैं समझता हूँ कि यह बेहद विस्तृत दस्तावेज है, जिसमें पाँच लोगों के खिलाफ काफी कठोर तत्व हैं जो फिलहाल हिरासत में हैं। उन्होंने कहा कि कुछ अन्य का भी इसमें नाम है जो अभी हिरासत में नहीं हैं।

इस बीच, रावलपिंडी की एक आतंक निरोधी अदालत में पाकिस्तानी जाँच अधिकारियों ने लश्कर के आपरेटिव कमांडर जकीउर रहमान लखवी समेत पाँच लश्कर सदस्यों के खिलाफ दूसरा तथा पूरक आरोप पत्र दाखिल किया गया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi