Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पाक हिन्दुओं की वैष्णोदेवी यात्रा

हमें फॉलो करें पाक हिन्दुओं की वैष्णोदेवी यात्रा
जम्मू (भाषा) , मंगलवार, 8 अप्रैल 2008 (23:04 IST)
पाकिस्तान के सिंध प्रांत से बड़ी संख्या में आए हिंदुओं ने माता वैष्णो देवी गुफा मंदिर के लिए मंगलवार को अपनी तीर्थयात्रा शुरू की।

सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान के 52 हिन्दू तीर्थयात्री इस गुफा मंदिर की यात्रा के लिए छह और सात अपैल की मध्यरात्रि में आधार शिविर कटरा पहुँचे। इन लोगों को त्रिकुट भवन में ठहराया गया तथा इनकी सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए।

मंदिर में दर्शन के बाद पाकिस्तान से आए तीर्थयात्री रात्रि में भवन में ही रुकेंगे तथा कल कटरा लौटेंगे। बाद में पाकिस्तान से आए मेहमान अन्य मंदिरों के लिए रवाना होंगे।

सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी नागरिक पाँच अपैल को वाघा सीमा से 15 दिन के वीजा पर भारत आए थे। इनमें से अधिकतर सिंध के जहानाबाद और काश्मोर जिले से हैं।

भारत में 15 दिनों के प्रवास में पाकिस्तानी हिन्दू अमृतसर और हरिद्वार भी जाएँगे। सूत्रों ने बताया कि 1986 में माता वैष्णो देवी मंदिर बोर्ड का गठन किए जाने के बाद पहली बार पाकिस्तान से इतनी बड़ी संख्या में तीर्थयात्री गुफा मंदिर का दर्शन करने आए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi