Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पीएम ने साधा कर्नाटक में भाजपा सरकार पर निशाना

हमें फॉलो करें पीएम ने साधा कर्नाटक में भाजपा सरकार पर निशाना
हुबली , सोमवार, 29 अप्रैल 2013 (17:07 IST)
FILE
हुबली। प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहनसिंह ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि राज्य में ‘कुशासन’ और ‘भ्रष्टाचार’ से प्रगति थम गई है तथा अल्पसंख्यकों के बीच असुरक्षा का भाव है।

यहां 5 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए प्रचार करते हुए सोमवार को सिंह ने कहा कि भाजपा ने पिछले 5 वर्षों में 3 मुख्यमंत्री बदले हैं तथा उसके कई नेताओं के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों में जांच के आदेश दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि कुशासन, विकास कार्यों में शिथिलता और सबसे बढ़कर भ्रष्टाचार ने कर्नाटक में प्रगति को मंद कर दिया है। सिंह ने कहा कि राज्य में कृषि और रोजगार पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सिंचाई के कई काम अधूरे हैं तथा सिंचाई विकास कार्यक्रम के तहत किए गए काम भी संतोषजनक नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचे पर भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे कई उद्योग हैदराबाद और पुणे जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं विकास की कमी- खासकर रायचूर, बेल्लारी, गुलबर्ग तथा बीदर जैसे अल्पसंख्यक आबादी वाले इलाकों में विकास कार्य की कमी को लेकर नाखुश हूं। यहां सांप्रदायिक सद्भाव की कमी और अल्पसंख्यकों के बीच असुरक्षा का भाव बना हुआ है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi