Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पेट्रोल चार और डीजल दो रुपए महँगा

रसोई गैस, केरोसिन के दामों में बढ़ोतरी नहीं

हमें फॉलो करें पेट्रोल चार और डीजल दो रुपए महँगा
नई दिल्ली (वार्ता) , गुरुवार, 2 जुलाई 2009 (10:00 IST)
सरकार ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के बढ़ते दाम को देखते हुए घरेलू बाजार में बुधवार मध्य रात्रि से पेट्रोल के खुदरा मूल्य में चार रुपए प्रति लीटर और डीजल में दो रुपए प्रति लीटर वृद्धि की घोषणा कर दी है।

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री मुरली देवड़ा ने अचानक बुलाए गए संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की। उन्होंने पेट्रोल पंप मालिकों से कहा कि वे पेट्रोल पंप खुले रखें और उपभोक्ताओं को तेल आपूर्ति जारी रखें।

उन्होंने कहा कि वृद्धि के मद्देनजर पेट्रोल पंपों पर ग्राहकों को पेट्रोल और डीजल की आपूर्ति नहीं किए जाने की शिकायत मिली है।

उन्होंने कहा कि संप्रग के चुनाव घोषणा-पत्र के मुताबिक गरीब और मध्यम वर्ग को राहत देते हुए सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर और राशन में बिकने वाले मिट्टी तेल के दाम में कोई वृद्धि नहीं की है।

उन्होंने कहा कि इन दोनों पेट्रोलियम पदार्थों पर होने वाले करीब 30 हजार करोड़ रुपए के घाटे को केन्द्र सरकार स्वयं वहन करेगी। मिट्टी तेल पर तेल कंपनियों को 15.26 रुपए प्रति लीटर और रसोई गैस सिलेंडर पर 52.96 रुपए की सब्सिडी दी जा रही है।

देवड़ा ने कहा कि जनता परिस्थितियों को समझेगी और तेल कंपनियों पर बढ़ते बोझ को देखते हुए सरकार को यह कड़ा फैसला लेना पड़ा है।

मूल्यवृद्धि राष्ट्रीय हित में : पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के सरकार के फैसले का बचाव करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि ये कड़े फैसले हैं, लेकिन व्यापक राष्ट्रीय हित में लिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि अब जब कच्चे तेल की कीमतों में प्रति बैरल 40 डॉलर का उछाल आया है तो तेल विपणन कंपनियों को कारगर बनाने के लिए सरकार को कुछ कदम उठाने थे।

देश के चार महानगरों में पेट्रोल एवं डीजल के नए दाम इस तरह से रहेंगे-

शहर
मौजूदा कीमत
नई कीमत
बढ़ोतरी
दिल्ली
40.62
44.63
4.01
कोलकाता
44.05
48.25
4.20
मुंबई
44.55
48.76
4.21
चेन्नई
44.24
48.58
4.34
डीजल
दिल्ली
30.86
32.87
2.01
कोलकाता
33.21
35.03
1.82
मुंबई
34.45
36.07
1.62
चेन्नई
32.82
34.98
2.16

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi