Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पोत खरीदी में हुई अनियमितता का खुलासा

हमें फॉलो करें पोत खरीदी में हुई अनियमितता का खुलासा
नई दिल्ली(वार्ता) , शुक्रवार, 14 मार्च 2008 (21:03 IST)
हाल में गैस लीक दुर्घटना का शिकार हुए भारतीय नौसेना के जंगी पोत आईएनएस जलश्व की खरीद प्रक्रिया में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) ने अनियमितताओं का शुक्रवार को खुलासा कर दिया, जिसे अमेरिका से दो सौ करोड़ रुपए की लागत से लिया गया है।

संसद में आज पेश की गई रिपोर्ट में कैग ने रहस्योदघाटन किया कि भारतीय नौसेना ने अमेरिका से यह पुराना और खराब हालत वाला पोत बिना इसे देखे ही खरीद लिया।

रिपोर्ट के अनुसार 'भौतिक निरीक्षण' नहीं करने का ही नतीजा था कि उसकी मरम्मत की जरुरतों में भी भारी बदलाव करना पड़ा और यह लागत डेढ़ करोड़ डॉलर यानी साठ करोड़ रुपए बढ़ गई। इतना ही नहीं, इस बढ़ी हुई लागत के लिए नौसेना ने इसकी खरीद की मंजूरी लेते समय सक्षम अमले को पूरी लागत का ब्यौरा भी नहीं दिया।

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय नौसेना ने विदेशी नौसेना की बातों पर कुछ ज्यादा ही भरोसा कर लिया और 36 वर्ष पुराना पोत खरीद लिया रिपोर्ट में कहा गया है कि इस पोत को खरीदने का नौसेना को फैसला उचित नहीं लगता। कैग ने कहा है कि नौसेना ऐसा कोई ठोस कारण नहीं बता पाई, जिससे उसका यह दावा माना जा सके कि यह जंगी पोत दस से पंद्रह साल चलेगा।

उल्लेखनीय है कि जल से जमीन पर युद्ध छेड़ने वाले लैंडिंग पोत यूएसएस ट्रैंटन को भारतीय नौसेना में पिछले साल 22 जून को आईएनएस जलश्व नाम से शामिल कर लिया गया। कुछ समय पहले ही इस पोत में जहरीली गैस रिसने के हादसे में छह नौसैनिक मारे गए थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi