Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फारूख ने की चिदंबरम से मुलाकात

हमें फॉलो करें फारूख ने की चिदंबरम से मुलाकात
नई दिल्ली , शनिवार, 10 जुलाई 2010 (11:38 IST)
केंद्रीय मंत्री फारूख अब्दुल्ला ने शनिवार को गृह मंत्री पी चिदंबरम से मुलाकात की और कश्मीर घाटी के मौजूदा हालात पर चर्चा की।

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और सत्ताधारी नेशनल कांफ्रेंस के संरक्षक अब्दुल्ला ने प्रदेश में सामान्य स्थिति बहाल करने के संबंध में केंद्र और राज्य सरकार की ओर से उठाए जाने वाले कदमों के बारे में चर्चा की।

बहरहाल, सोपोर और पुलमावा के अलावा कश्मीर घाटी के अन्य स्थानों पर अस्थाई तौर पर कर्फ्यू को उठा लिया गया और पिछली रात श्रीनगर स्थित हजरतबल दरगाह में लोगों को नमाज अदा करने की अनुमति दी गई।

इन इलाकों में मंगलवार को कर्फ्यू लगा दिया गया था और नागरिक प्रशासन की मदद तथा हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए सेना बुलाई गई थी।

इधर, राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रदेश की वर्तमान स्थिति पर चर्चा के लिए सोमवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi