Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फासीवाद को बढ़ावा दे रहे हैं मोदी-माकपा

हमें फॉलो करें फासीवाद को बढ़ावा दे रहे हैं मोदी-माकपा
नई दिल्ली (भाषा) , शनिवार, 8 दिसंबर 2007 (22:04 IST)
माकपा ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद मोदी ने सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ का कथित समर्थन करके फासीवाद की वकालत की है और इसके लिए उनके खिलाफ दंड प्रक्रिया संहिता के तहत कार्रवाई होनी चाहिए।

पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य सीताराम येचुरी ने कहा कि इस फर्जी मुठभेड़ मामले के अदालत में लंबित होने के बावजूद मोदी ने एक चुनावी रैली में लोगों से इस संदर्भ में सवाल किया कि अवैध हथियार रखने वाले व्यक्ति के साथ कैसा व्यवहार किया जाना चाहिए जिसके जवाब में भीड़ में से कुछ ने कहा वध वध वध।

उन्होंने कहा कि ऐसा हिटलर के समय जर्मनी में होता था और वहाँ ऐसी ही एक घटना में भीड़ के कहने पर स्कारलेक बंधुओं को फाँसी पर चढ़ा दिया गया था।

माकपा नेता ने पार्टी के मुखपत्र पीपुल्स डेमोक्रेसी के ताजा अंक के संपादकीय में कहा कि ऐसे ही फासीवादी न्याय को अब मोदी हवा देना चाहते हैं। वह अदालत की बजाय भीड़ से पूछ रहे हैं कि किसी कथित अपराधी को क्या सजा दी जाए।

उन्होंने कहा कि सभ्य समाज इन अवधारणों को पहले ही अस्वीकार कर चुका है कि वेश्या के साथ बलात्कार करना अपराध नहीं है या किसी अपराधी को बचाव का अवसर दिए बिना उसे फाँसी के फंदे पर लटका दिया जाना जायज है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi