Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भाजपा को अमीरों की चिंता-राहुल गाँधी

हमें फॉलो करें भाजपा को अमीरों की चिंता-राहुल गाँधी
वर्धा (भाषा) , मंगलवार, 31 मार्च 2009 (17:54 IST)
मुंबई हमलों को चुनाव का मुद्दा बनाने को लेकर कांग्रेस महासचिव राहुल गाँधी ने मंगलवार को भगवा पार्टी पर विभाजनकारी राजनीति करने का आरोप लगाया।

इस क्षेत्र में अपनी पहली चुनावी रैली को संबोधित करते हुए गाँधी ने कहा कि हम समूचे देश को एक मानते हैं और लोगों को एक मानते हैं। हमारे विरोधी देश में विभाजनकारी राजनीति कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कुछ विपक्षी पार्टियाँ क्षेत्रवाद की राजनीति करती हैं, अन्य जाति की। विपक्ष और हमारे बीच अंतर यह है कि हम भारत को एक आम आदमी के नजरिये से देखते हैं।

संप्रग सरकार की गरीबोन्मुखी नीतियों की सराहना करते हुए गाँधी ने कहा कि भाजपा को गरीबों के बदले अमीरों की चिंता है।

राहुल ने कहा कि चुनावों के दौरान विकास के मुद्दे और गरीबों की बात नहीं की जा रही है। छह राज्यों में पिछले वर्ष विधानसभा चुनावों में भगवा पार्टी ने मुंबई आतंकी हमलों को चुनावी मुद्दा बनाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा वे आतंकवाद की बात कर रहे हैं। जब वे सरकार में थे तो उन्हें इसका ख्याल नहीं आया।

गाँधी ने कहा कि परमाणु करार पर सरकार का विरोध करने वाली भाजपा भी पाँच साल पहले यह करार करना चाहती थी, लेकिन कांग्रेस सरकार के समझौते पर दस्तखत करने के बाद उसने इसे गलत करार दिया।

उन्होंने कहा वे निजीकरण की बात कर रहे थे। उन्होंने बड़े होटलों को बेच दिया और उन्हें अपने मित्रों को दे दिया। गाँधी ने कहा कि गरीबों और युवाओं को नीति निर्माण में शामिल किए बिना देश को बदला नहीं जा सकता।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi