Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भाजपा ने अमेरिका को 'मम्मी' कहा

हमें फॉलो करें भाजपा ने अमेरिका को 'मम्मी' कहा
नई दिल्ली (भाषा) , सोमवार, 8 जून 2009 (23:23 IST)
राज्यसभा में सोमवार को उस समय दिलचस्प स्थिति पैदा हुई जब पहले भाजपा ने अमेरिका को 'मम्मी' संबोधित कर पूरे सदन को हँसने पर मजबूर कर दिया, वहीं बाद में कांगेस ने उसकी गलती दुरुस्त करते हुए कहा कि अमेरिका को मम्मी नहीं अंकल कहा जाता है।

उच्च सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा के दौरान भाजपा के अरुण शौरी ने कहा कि आप हर बार मम्मी (अमेरिका) के पास दौड़कर मत जाइए। पाकिस्तान अमेरिका पर निर्भर नहीं है और वहाँ मामला उलटा है क्योंकि अमेरिका क्षेत्र में युद्ध में फँसा हुआ है और वह सम्मानित तरीके से निकलना चाहता है।

इसके बाद जब कांग्रेस के राजीव शुक्ला चर्चा में भाग लेने के लिए आए तो उन्होंने इसका माकूल जवाब दिया। उन्होंने कहा कि अमेरिका को मम्मी नहीं अंकल (अंकल सैम) कहा जाता है। शुक्ला ने कहा कि यह कहना गलत है कि हम बार-बार अमेरिका के पास जाते हैं। बल्कि वह हमसे बार-बार बात करता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi