Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत के सबूतों पर पाक ने भेजे सवाल-नारायणन

हमें फॉलो करें भारत के सबूतों पर पाक ने भेजे सवाल-नारायणन
नई दिल्ली (भाषा) , रविवार, 1 फ़रवरी 2009 (17:24 IST)
सरकार ने कहा है कि पाकिस्तान मुंबई के आतंकवादी हमलों पर उसी तरीके से तफ्तीश कर रहा है, जैसी किसी जाँच एजेंसी को करना चाहिए और उसने भारत के सबूतों के दस्तावेज पर दो प्रश्नावलियाँ भेजी हैं। इसमें से एक का जवाब पहले ही दिया जा चुका है।

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एमके नारायणन ने सीएनएन आईबीएन के डेविल्स एडवोकेट कार्यक्रम में कहा सबूतों का दस्तावेज मिलने के बाद पाकिस्तान सरकार ने हमें जवाब दिया और कुछ सवाल पूछे, जिनके जवाब हमने मुहैया करा दिए हैं।

वे ब्रिटेन स्थित पाकिस्तान उच्चायुक्त वाजिद शम्सुल हसन की हाल ही में की गई टिप्पणी से जुड़े सवाल पर जवाब दे रहे थे। हसन ने कहा था कि मुंबई के आतंकवादी हमलों की साजिश रचने में पाकिस्तानी जमीन का इस्तेमाल नहीं हुआ।

नारायणन ने कहा मेरा अनुमान है कि उन्हें अभी दूसरी प्रश्नावली का जवाब मिलना बाकी है। मुझे नहीं पता कि ब्रिटेन में पाकिस्तान के उच्चायुक्त क्या कह रहे हैं। मैं सिर्फ यही कह सकता हूँ कि यह उस दुष्क्रिया का एक तरीका है, जो उस देश में चल रही है।

यह पूछने पर कि क्या वे सबूतों के दस्तावेज पर पाकिस्तान के जवाब से संतुष्ट हैं, नारायणन ने कहा मैं नहीं जानता कि शब्द संतुष्ट क्या है, इस शब्द के क्या मायने हैं, लेकिन निश्चित तौर पर ऐसा प्रतीत होता है कि वे चीजों को गंभीरता के साथ ले रहे हैं।

उन्होंने कहा कि लिहाजा हमारे नजरिये से यह अच्छी खबर है, लेकिन आखिरकार मैं यह नहीं जानता कि क्या वे उस सचाई को स्वीकार करेंगे, जिससे उन्हें आघात-सा लगेगा।

विदेशमंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा था कि भारत को पाकिस्तान से सबूतों के दस्तावेज पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है और न ही जाँच के निष्कर्ष के बारे में कोई आधिकारिक सूचना भारत को दी गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi