Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत में बढ़े दिल के मरीज

हमें फॉलो करें भारत में बढ़े दिल के मरीज
तेजी से बदलते आर्थिक परिदृश्य में कड़ी प्रतिस्पर्धा और काम के दबाव के परिणामस्वरूप भारत में वर्ष 2015 में दिल की बीमारियों के मामलों के 17 लाख के आँकड़े को छू लेने की आशंका है और उनमें से करीब 30 प्रतिशत मरीजों की उम्र 40 साल से कम होगी।

देश भर के अस्पतालों से एकत्र किए गए आँकड़ों से चिंताजनक तस्वीर उभरी है। इन आँकड़ों से पता लगा है कि देश में दिल की बीमारी के शिकार हो रहे 15 से 30 प्रतिशत लोग उम्र के 40वें पड़ाव पर भी नहीं पहुँचे हैं।

वृहद अर्थशास्त्र एवं स्वास्थ्य संबंधी राष्ट्रीय आयोग की रिपोर्ट के आधार पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये आंकड़े पेश किए हैं।

रिपोर्ट कहती है कि वर्ष 2005 में देश में दिल के मरीजों की तादाद 12 लाख थी जिसके वर्ष 2015 में बढ़कर 17 लाख हो जाने के आसार हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि सरकार दिल का दौरा समेत असंचारी रोगों के बोझ को कम करने के लिये मधुमेह और हृदय सम्बन्धी रोगों के नियंत्रण एवं रोकथाम का राष्ट्रीय कार्यक्रम एनपीडीसीएस तैयार कर रही है।

शुरुआती दौर में इस कार्यक्रम को 15 राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों के तहत आने वाले 100 जिलों में लागू किये जाने का प्रस्ताव है।

अफसरों के मुताबिक राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को अपने-अपने यहाँ स्वास्थ्य सेवाओं के ढाँचे को मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य अभियान के तहत धनराशि मुहैया कराई जा रही है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi