Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मनमोहन मना लेंगे वाम दलों को-कांग्रेस

हमें फॉलो करें मनमोहन मना लेंगे वाम दलों को-कांग्रेस
नई दिल्ली (वार्ता) , गुरुवार, 9 अगस्त 2007 (09:51 IST)
कांग्रेस ने बुधवार को विश्वास व्यक्त किया कि भारत-अमेरिकी असैनिक परमाणु समझौते को लेकर लाल हुए वामदलों को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समझाने में सफल रहेंगे तथा उनकी सरकार की स्थिरता पर कोई आँच नहीं आने वाली है।

कांग्रेस की प्रवक्ता जयंती नटराजन ने यहाँ पार्टी की नियमित प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि परमाणु समझौते पर वामदलों के रुख को सरकार के लिए अल्टिमेटम नहीं माना जा सकता तथा हमें विश्वास है कि प्रधानमंत्री सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे इन दलों को यह समझाने में सफल रहेंगे कि राष्ट्रहित को ध्यान में रखकर ही सरकार कोई काम कर रही है।

उल्लेखनीय है कि वामदलों ने परमाणु 123 समझौते को सिरे से खारिज करते हुए अंतरराष्ट्रीय संधियों के लिए संसद की मंजूरी अनिवार्य बनाने के लिए संविधान में संशोधन करने की माँग की है।

यह पूछे जाने पर कि विपक्ष के बाद वामदलों द्वारा इस समझौते का विरोध किए जाने से क्या मनमोहन सरकार के लिए खतरा पैदा हो गया है, श्रीमती नटराजन ने कहा कि बिलकुल नहीं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को कोई खतरा नहीं है तथा वह अपना कार्यकाल पूरा करेगी।

अंतरराष्ट्रीय संधियों के लिए संसद की मंजूरी अनिवार्य बनाने की माँग के संबंध में उन्होंने कहा कि यह बहुत जटिल मुद्दा है और इस पर गंभीर विचार-विमर्श की जरूरत है। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि वामदलों की इस माँग पर पूरे गठबंधन में विचार-विमर्श कर रुख तय करने की जरूरत है।

श्रीमती नटराजन ने कहा कि कांग्रेस परमाणु समझौते पर संसद में चर्चा कराने के विरुद्ध नहीं है, लेकिन यह चर्चा किस नियम के तहत हो इसका फैसला पीठासीन अधिकारी तथा विभिन्न दलों के नेता ही करेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi