Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मुंबई ब्लास्ट : कुत्ता उपनाम हटा दें...

हमें फॉलो करें मुंबई ब्लास्ट : कुत्ता उपनाम हटा दें...
मुंबई , गुरुवार, 21 मार्च 2013 (20:02 IST)
FILE
मुंबई। वर्ष 1993 के मुंबई श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोट के आरोपी एवं ‘सलीम कुत्ता’ के नाम से मशहूर मोहम्मद सलीम मिरा शेख ने टाडा अदालत से आग्रह किया था कि वह उसके उपनाम को हटा दे क्योंकि वह उसे अपमानजनक मानता था।

वर्ष 1993 के श्रृंखलाबद्ध विस्फोट मामले में मिलीभगत के लिए मोहम्मद सलीम मिरा शेख की आजीवन कारावास की सजा की आज उच्चतम न्यायालय ने पुष्टि की। शेख ने सुनवाई के दौरान टाडा अदालत से आग्रह किया था कि वह अदालत के रिकॉर्ड से उसका उपनाम ‘कुत्ता’ हटा ले।

दोषी शेख को प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ उसके क्रूर दृष्टिकोण के चलते अपराध जगत में ‘सलीम कुत्ता’ के नाम से जाना जाता है क्योंकि वह उन पर ‘खूंखार कुत्ते’ की तरह आक्रमण करता था।

शेख ने एक बार अदालत से विनम्रतापूर्वक पूछा, ‘क्या मैं कुत्ते की तरह लगता हूं।’ हालांकि टाडा अदालत के न्यायाधीश पीडी कोडे ने यह कहते हुए अदालत के रिकॉर्ड से शब्द ‘कुत्ता’ हटाने का आदेश पारित किया कि संविधान के तहत सभी को सम्मान के साथ जीने का अधिकार है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi