Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मुजफ्‍फरनगर दंगों की रिपोर्ट गृहमंत्रालय को भेजी

हमें फॉलो करें मुजफ्‍फरनगर दंगों की रिपोर्ट गृहमंत्रालय को भेजी
नई दिल्ली , सोमवार, 9 सितम्बर 2013 (14:45 IST)
PTI
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल ने मुजफ्फरनगर दंगों को रिपोर्ट गृहमंत्रालय को भेजी। रिपोर्ट में राज्यपाल ने कहा कि सबकुछ जानते हुए भी राज्य सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की और अब प्रशासन दोषारोपण करने में लगा हुआ है।

राज्यपाल ने मुजफ्फरनगर में स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए और केन्द्रीय बलों को भेजे जाने की बात कही है।

इस बीच, मुजफ्फरनगर में हुए दंगे पर कार्रवाई करते हुए राज्य सरकार ने सहारनपुर कमिश्नर एसके श्रीवास्तव को हटा दिया है। मेरठ जोन के आईजी ब्रजभूषण को भी हटाया गया, भवेश कुमार सिंह होंगे नए आईजी। डीआईजी सहारनपुर डीसी मिश्र को हटाकर मुथा जैन को जिम्मेदारी दी गई।

आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि राज्यपाल ने केन्द्र सरकार को अपनी रिपोर्ट कल सौंपी है। इस रिपोर्ट में उन्होंने गत 27 अगस्त को मुजफ्फरनगर के कवाल गांव में लड़की से छेड़खानी को लेकर तीन लोगों की हत्या होने से लेकर कल तक के घटनाक्रम का जिक्र किया है।

उन्होंने बताया कि राज्यपाल ने इस मामले में प्रशासन की चूक तथा मुजफ्फरनगर की तात्कालिक स्थिति के बारे में बताया है। हालांकि सूत्रों ने राज्यपाल की रिपोर्ट के विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से कुछ नहीं बताया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi