Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रक्षा शोध में तेजी लाएँ : मनमोहन

हमें फॉलो करें रक्षा शोध में तेजी लाएँ : मनमोहन
नई दिल्ली , बुधवार, 26 मई 2010 (17:59 IST)
भारत के प्रतिस्पर्धी देशों के दौड़ में आगे निकल जाने पर चिंता जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज रक्षा वैज्ञानिकों से आत्म निर्भरता हासिल करने के मकसद से शोध कार्यों में तेजी लाने तथा संवेदनशील तकनीक को समय से उपलब्ध कराने को कहा।

राष्ट्रीय तकनीक दिवस पर रक्षा वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए मनमोहन सिंह ने यहाँ कहा ‘यह सचाई है कि रक्षा शोध और विकास में आत्मनिर्भरता का जो मौजूदा स्तर है, वह हमारी क्षमताओं से कम है और इसमें विशेष रूप से तेजी लाए जाने की जरूरत है।’

उन्होंने कहा कि कई क्षेत्रों में भारतीय वैज्ञानिकों ने काफी तेजी से प्रगति की है ‘लेकिन हमारे प्रतिस्पर्धी अक्सर तेज गति से आगे बढ़ जाते हैं।’ उन्होंने कहा कि वैज्ञानिकों को यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि उनमें प्रतिस्पर्धा, नये आविष्कारों, अपना अधिकतम योगदान देने तथा समय पर तकनीक उपलब्ध कराने का जज्बा और क्षमता हो।

वैज्ञानिकों को दौड़ में आगे बने रहने और नए विचारों के स्वागत के लिए तैयार रहने का सुझाव देते हुए प्रधानमंत्री ने उनसे गलतियों से सबक सीखने को भी कहा।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi