Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रोनेन को समन जारी करेगी संसद

हमें फॉलो करें रोनेन को समन जारी करेगी संसद
नई दिल्ली (वार्ता) , मंगलवार, 16 अक्टूबर 2007 (22:07 IST)
भारत-अमेरिकी परमाणु समझौते के विरोधियों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए लोकसभा और राज्यसभा की विशेषाधिकार समितियाँ अमेरिका में भारत के राजदूत रोनेन सेन को समन जारी करेगी।

सेन ने समझौते का विरोध कर रहे लोगों को 'हैडलेस चिकन' कहा था। राज्यसभा के उपाध्यक्ष रहमान खान की अध्यक्षता में सोमवार को यहाँ हुई बैठक में इस मामले को विशेषाधिकार समिति को सौंपने का फैसला किया गया।

सूत्रों के मुताबिक फिलहाल समन जारी करने की तारीख अभी निश्चित नहीं की गई है। भाजपा के राज्यसभा सदस्य यशवंत सिन्हा ने सेन की टिप्पणी के खिलाफ शिकायत की थी।

लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी इस मामले को विशेषाधिकार समिति के सुपुर्द करने का निर्णय पहले ही ले चुके हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi