Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

लद्दाख में चीन से खतरा नहीं-शिंदे

हमें फॉलो करें लद्दाख में चीन से खतरा नहीं-शिंदे
जम्मू , शनिवार, 13 अक्टूबर 2012 (00:22 IST)
FILE
केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने शुक्रवार को लद्दाख क्षेत्र में चीन-भारत सीमा का दौरा किया और कहा कि वहां चीनी सैनिकों की ओर से कोई घुसपैठ नहीं हुई है।

उन्होंने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर के सांबा क्षेत्र में पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र की ओर 550 मीटर लंबी सुरंग का पता चलने के मामले को पाकिस्तान के साथ सर्वोच्च स्तर पर उठाया जाएगा।

शिंदे ने कहा कि मेरी पांगोंग लेक (लद्दाख में चीनी सीमा पर स्थित क्षेत्र) यात्रा के बाद मीडियाकर्मियों ने मुझसे वहां चीनियों की गतिविधि के बारे में सवाल पूछे हैं। मुझे वहां किसी तरह की घुसपैठ का पता नहीं चला।

उन्होंने यह भी कहा कि चीन से अब तक कोई समस्या नहीं है। सीमावर्ती जिले पुंछ से राज्य की तीन दिनी यात्रा शुरू करने वाले गृहमंत्री ने सीमापार घुसपैठ के सवाल पर कहा कि यह सही है कि कभी-कभी घुसपैठ होती है, लेकिन हमारे जवान और अधिकारी सराहनीय कार्य कर रहे हैं और मैं उनकी तारीफ करता हूं।
शिंदे ने यह भी कहा कि उन्होंने मालदीव में दक्षेस शिखरवार्ता से इतर पाकिस्तान के गृहमंत्री के साथ इस मुद्दे को उठाया था और वे भी इस बाबत गंभीर हैं।

उन्होंने नियंत्रण रेखा के रास्ते व्यापार की प्रगति की समीक्षा की और व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल से मिलकर उनकी समस्याओं पर बातचीत की।

शिंदे ने पाकिस्तान के साथ नियंत्रण रेखा के रास्ते व्यापार को मजबूती प्रदान करने में हरसंभव मदद का वादा किया। बाद में उन्होंने आरएस पुरा में सीमा पर तीन स्तरीय बाड़ का निरीक्षण किया।

शनिवार को सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर चर्चा : शिंदे ने कहा कि वे कल यहां होने वाली एकीकृत मुख्यालय की बैठक में जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ और सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

शिंदे एकीकृत मुख्यालय की बैठक की अध्यक्षता करेंगे जिसमें सेना, पुलिस, अर्धसैनिक बलों के प्रमुख, शीर्ष प्रशासनिक अधिकारी और खुफिया एजेंसियों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi