Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

लालू जेल में भी जेड प्लस सुरक्षा चाहते थे

हमें फॉलो करें लालू जेल में भी जेड प्लस सुरक्षा चाहते थे
रांची , मंगलवार, 1 अक्टूबर 2013 (00:09 IST)
रांची। चारा घोटाले के एक मामले में दोषी करार दिए गए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और केन्द्र में कांग्रेस सरकार के विश्वसनीय सहयोगी लालू प्रसाद यादव सोमवार को रांची के बिरसा मुंडा जेल में बंद किए जाने के दौरान गृह मंत्रालय द्वारा प्रदान की गई अपनी नेशनल सिक्योरिटी गार्डस (एनएसजी) की जेड प्लस सुरक्षा अपने साथ ही रखना चाहते थे लेकिन उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी गई।
PTI

रांची के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (कानून एवं व्यवस्था) एवं बिरसा मुंडा केन्द्रीय कारागार के अधीक्षक धर्मेंद्र पांडेय ने बताया कि लालू ने चारा घोटाले में दोषी करार दिए जाने के बाद पहले विशेष सीबीआई अदालत से ही अपने साथ जेड प्लस सुरक्षा रखने की अनुमति मांगी लेकिन अदालत ने इसकी अनुमति उन्हें नहीं दी।

बाद में लालू जब बिरसा मुंडा जेल लाए गए तो वहां भी जेल में प्रवेश करते समय उन्होंने जेल अधिकारियों से अपनी एनएसजी सुरक्षा अपने साथ रखने देने का अनुरोध किया लेकिन नियमों के तहत ऐसा न किए जा सकने की बात उन्हें बता दी गई। इसके बाद जेल के बाहर से ही लालू की एनएसजी सुरक्षा लौटा दी गई।

यादव को गृह मंत्रालय ने जेड प्लस सुरक्षा प्रदान कर रखी है, जिसमें उन्हें तीस ब्लैक कैट कमांडोज का सुरक्षा घेरा मिलता था। लालू को उच्च श्रेणी (अपर डिविजन क्लास) के एक कक्ष में अकेले रखा गया है। (भाषा)

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi