Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

लोकसभा चुनाव समय पर ही-मनमोहनसिंह

हमें फॉलो करें लोकसभा चुनाव समय पर ही-मनमोहनसिंह
प्रधानमंत्री के विशेष विमान से (भाषा) , रविवार, 16 नवंबर 2008 (17:38 IST)
प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह ने बदतर होते वैश्विक आर्थिक संकट और भारत पर इसके प्रतिकूल प्रभाव की आशंकाओं के चलते लोकसभा चुनाव जल्द कराने की संभावना को रविवार को खारिज कर दिया।

जी-20 देशों के सम्मेलन में भाग लेकर वॉशिंगटन से लौट रहे सिंह ने अपने साथ गए संवाददाताओं से विशेष विमान में कहा कि आर्थिक संकट का चुनावों से कोई लेना-देना नहीं है। चुनाव तय समय पर होंगे।

उनसे यह पूछा गया था कि वैश्विक आर्थिक संकट के चलते सरकार के जल्दी चुनाव कराने की संभावना है या संकट गहराने की आशंका के कारण जल्दी चुनाव कराने की योजना में क्या बदलाव हो सकता है? एक और सवाल के जवाब में सिंह ने कहा कि सरकार ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और उन्हें पूरी उम्मीद है कि प्रतिक्रिया स्वरूप जनता उन पर विश्वास करेगी।

यह पूछने पर कि वास्तविक रूप से उन्हें क्या महसूस होता है कि चुनाव कराने से संकट को लेकर दी गई सरकार की प्रतिक्रिया पर कैसे असर पड़ेगा, सिंह ने कहा कि संकट हमने नहीं पैदा किया है। मैं चाहूँगा कि भारत की जनता संकट को लेकर सरकार की प्रतिक्रिया को देखते हुए हमें आँके।

सिंह ने कहा हमने समय रहते कदम उठाए हैं। शेष विश्व निराशा में है, जबकि हमने अब भी 7.5 फीसदी की विकास दर कायम रखी है। हमारे बाहरी वातावरण के प्रतिकूल रूप से बदल जाने के बावजूद हम यथार्थ में बने रहेंगे। अगली लोकसभा के लिए चुनाव जुलाई 2009 के अंतिम सप्ताह से पहले होने हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi