Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

संसद में चाकू-मिर्ची, किसने क्या कहा...

हमें फॉलो करें संसद में चाकू-मिर्ची, किसने क्या कहा...
, गुरुवार, 13 फ़रवरी 2014 (14:13 IST)
FILE
नई दिल्ली। कुछ सांसदों की हरकत से दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र शर्मसार हो गया। इस हरकत से वह जनता भी शर्मसार हुई, जिसने इन्हें चुनकर भेजा है। इस पूरे घटनाक्रम पर किस नेता ने क्या कहा...

* भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि लोकसभा में आज जो कुछ हुआ, वह कांग्रेस और सरकार के साथ ही पूरी संसद के लिए शर्मनाक है। ऐसी अराजक स्थिति में सरकार को लेखानुदान मांगें पारित कराने के अलावा इस सत्र में और कुछ नहीं करना चाहिए।

* लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने कहा कि सदन में जो भी कुछ हुआ वह हम सबके लिए शर्मनाक है। यह लोकतंत्र पर बड़ा धब्बा है। उन्होंने कहा कि सदन में आज उत्पात करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने के संबंध में वह सभी दलों के नेताओं से विचार विमर्श करेंगी।

* भाजपा नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज ने कहा कि संसद में जो भी घटित हुआ है दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है। इसके लिए कांग्रेस और कांग्रेस सरकार दोनों ही जिम्मेदार हैं। कांग्रेस सरकार की पकड़ देश पर तो कमजोर है ही साथ ही पार्टी पर भी पकड़ कमजोर हो गई है। कांग्रेस के मंत्री वेल में होंगे इसकी कल्पना नहीं की जा सकती। आज जो कुछ हुआ उससे सारी हदें पार हो गईं। मैं भी सदन मैं मौजूद थी, कब बिल सदन में रखा गया पता ही नहीं चला।

* संसदीय कार्यमंत्री कमलपनाथ ने इसे शर्मनाक घटना बताते हुए कहा कि इस मुद्दे पर लोकसभा अध्यक्ष से कार्रवाई की सिफारिश की जाएगी और कार्रवाई करना उनका विशेषाधिकार है। कमनाथ ने कहा कि उन्हें बताया गया है कि सदन में कुछ सदस्य चाकू, काली मिर्च पाउडर और अन्य हथियार लेकर आए थे।

* केन्द्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि तेलंगाना विधेयक संसद में पेश कर दिया गया और अब यह सदन की सम्पत्ति बन गया है। हम कार्रवाई (उत्पात करने वाले सदस्यों पर) करेंगे।

* भाकपा सदस्य गुरुदास दासगुप्ता ने एल. राजगोपाल को गिरफ्तार किए जाने की मांग की।

* संसदीय कार्य राज्यमंत्री राजीव शुक्ला ने आज कहा कि तेलंगाना मुद्दे पर जिन सांसदों ने आज लोकसभा में भारी उत्पात किया, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी क्योंकि उन्होंने स्प्रे आदि छिड़ककर सांसदों की ‘हत्या’ का प्रयास किया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi