Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

समाज असहिष्णु होता जा रहा है : शशि थरूर

हमें फॉलो करें समाज असहिष्णु होता जा रहा है : शशि थरूर
नई दिल्ली , रविवार, 3 फ़रवरी 2013 (17:47 IST)
FILE
केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने कहा है कि कमल हासन की फिल्म ‘विश्वरूपम’ या समाजशास्त्री आशीष नंदी की कथित दलित विरोधी टिप्पणी को लेकर हुआ हालिया विवाद समाज का बिंब है, जो लगता है कि प्रतिस्पर्धी असहिष्णुता की संस्कृति बनता जा रहा है।

उन्होंने लेखक सलमान रुश्दी को पिछले हफ्ते कोलकाता में प्रवेश की अनुमति नहीं दिए जाने पर भी खेद प्रकट किया।

किसी व्यक्ति की भावना आहत न हो और हिंसा न भड़के इसके लिए व्यक्ति की अभिव्यक्ति में सतर्क संतुलन स्थापित करने पर जोर देते हुए थरूर ने कहा कि देश अब तक उस स्थिति तक नहीं पहुंचा है, जहां अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता में ठेस पहुंचने के अधिकार को शामिल किया जाना चाहिए।

सीएनएन-आईबीएन चैनल पर करन थापर के ‘डेविल्स एडवोकेट’ कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि मेरी राय में यह कहने के अधिकार को शामिल किया जाए, जो किसी को ठेस पहुंचा सकता है और उससे विरोधी दलील चर्चा तथा वाद-विवाद पैदा होता है लेकिन इस बिंदु तक नहीं जहां कोई सरकार या न्यायाधीश इस बात को निर्धारित करे कि यह जन व्यवस्था के लिए खतरा है।

उन्होंने कहा कि एक समाज के तौर पर हमारे लिए सही संतुलन ढूंढना चुनौती है जिसका पलड़ा स्वतंत्रता की ओर अधिक भारी हो, न कि दमन की ओर। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi