Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सरबजोत सिंह को मिली जमानत

हमें फॉलो करें सरबजोत सिंह को मिली जमानत
मुंबई (भाषा) , गुरुवार, 6 अगस्त 2009 (20:00 IST)
FILE
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष बूटासिंह के बेटे सरबजोत सिंह और तीन अन्य लोगों को रिश्वतखोरी के एक मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने जमानत दे दी। न्यायाधीश ने कहा कि यदि वे जेल में ही रहेंगे तो कठोर अपराधी हो जाएँगे और अधिक गंभीर अपराध कर सकते हैं।

विशेष सीबीआई न्यायाधीश एसपी हयतनागरकर ने सरबजोत सिंह, अनूप देगी, मदन सोलंकी और दुखसिंह चौहान को एक-एक लाख रुपए के मुचलके पर जमानत दे दी।

न्यायाधीश ने कहा कि सरबजोत और अन्य लोगों को हिरासत में रखे बिना भी सीबीआई जाँच कर सकती है और यदि उन्हें जेल में ही रखा जाएगा तो वे कठोर अपराधी हो जाएँगे।

सीबीआई ने नासिक के व्यापारी रामराव पाटिल से एक करोड़ रुपए की रिश्वत माँगने के आरोप में 31 जुलाई को सरबजोत को गिरफ्तार किया था। उसने कथित तौर पर पाटिल के खिलाफ लंबित एक मामले को खत्म कराने के लिए यह राशि माँगी थी।

न्यायाधीश ने सभी आरोपियों से कहा कि अपना पासपोर्ट जाँचकर्ता अधिकारी को जमा कर दें। न्यायाधीश ने उनसे रोज सीबीआई दफ्तर में आने के लिए भी कहा कि चाहे वे कहीं भी हों।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi