Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सीबीएसई की परीक्षाएँ शुरू

हमें फॉलो करें सीबीएसई की परीक्षाएँ शुरू
नई दिल्ली (भाषा) , सोमवार, 2 मार्च 2009 (12:47 IST)
पूरे देश में सोमवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएँ शुरू हो गईं। इन परीक्षाओं में तकरीबन साढ़े चौदह लाख से अधिक छात्र-छात्राएँ बैठे हैं।

10वीं की परीक्षा 30 मार्च को, जबकि 12वीं की परीक्षा 2 अप्रैल को समाप्त होगी। दसवीं की परीक्षाओं के लिए दो हजार 714 परीक्षा केंद्र और 12वीं की परीक्षा के लिए दो हजार 506 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

इस साल सीबीएसई की परीक्षाओं में तकरीबन 14 लाख 62 हजार सोलह छात्र बैठ रहे हैं। यह संख्या पिछले साल के मुकाबले एक लाख 46 हजार 985 अधिक है। बोर्ड से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि पिछले साल कुल 13 लाख 15 हजार 31 छात्रों ने सीबीएसई की परीक्षाओं में हिस्सा लिया था।

10वीं की परीक्षा में आठ लाख 24 हजार 438 छात्र बैठ रहे हैं। इनमें से चार लाख 87 हजार 475 लड़के तथा तीन लाख 36 हजार 963 लड़कियाँ हैं। 12वीं की परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों की कुल संख्या छह लाख 37 हजार 578 है। इनमें से तीन लाख 73 हजार 330 लड़के एवं दो लाख 64 हजार 248 लड़कियाँ हैं।

दिल्ली में दसवीं कक्षा के लिए 568 केंद्रों में दो लाख 64 हजार 248 छात्रों का पंजीकरण किया गया है जबकि 12वीं कक्षा के लिए 555 केंद्रों में एक लाख 81 हजार 393 छात्र पंजीकृत किए गए हैं।

इस साल विशेष क्षमता वाले तीन हजार 935 छात्र बोर्ड परीक्षाओं में बैठ रहे हैं। इनमें कक्षा दस के दो हजार 228 छात्र जबकि 12वीं कक्षा के एक हजार 707 छात्र शामिल हैं।

बोर्ड ने आंशिक रूप से दृष्टि बाधित छात्रों के लिए विशेष प्रावधान किया है। वे 14 केंद्रों पर परीक्षाओं में बैठ सकते हैं। इनमें दो विदेशी छात्र भी शामिल हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi