Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सुदर्शन ने की आडवाणी से मुलाकात

हमें फॉलो करें सुदर्शन ने की आडवाणी से मुलाकात
नई दिल्ली (भाषा) , सोमवार, 31 अगस्त 2009 (13:50 IST)
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व प्रमुख केएस सुदर्शन ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से सोमवार सुबह उनके निवास पर मुलाकात की। ऐसा माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच पार्टी के अंदरूनी घटनाक्रमों और आगे के रास्ते पर विचार-विमर्श हुआ।

सूत्रों ने बताया कि लगभग एक घंटे की इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने संप्रग सरकार के प्रदर्शन और वर्तमान राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की।

माना जा रहा है कि आडवाणी ने महाराष्ट्र में इस साल के अंत में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले वहाँ पर आम रुझान के बारे में सुदर्शन से जानकारी ली। भाजपा महासचिव और पार्टी में संघ के प्रतिनिधि रामलाल भी इस दौरान मौजूद थे।

सुदर्शन ने पिछले सप्ताह नरम रुख दिखाते हुए यह कहकर सबको हैरान कर दिया था कि पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना एकीकृत भारत के लिए प्रतिबद्ध थे। उनका यह बयान संघ के रुख से अलग माना जा रहा है, जो जिन्ना को बँटवारे के लिए प्राथमिक तौर पर जिम्मेदार मानता है।

यह बात भी रोचक है कि जब पाकिस्तान यात्रा के दौरान 2005 में जिन्ना की तारीफ किए जाने के मुद्दे पर आडवाणी को हटने के लिए विवश होना पड़ा तो उस समय सुदर्शन ही संघ के प्रमुख थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi