Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सोनिया के क्वात्रोच्चि से संबंध-आडवाणी

हमें फॉलो करें सोनिया के क्वात्रोच्चि से संबंध-आडवाणी
गुवाहाटी , रविवार, 9 जनवरी 2011 (20:04 IST)
FILE
भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने रविवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी के इटली के व्यवसायी ओत्तावियो क्वात्रोच्चि के साथ घनिष्ठ संबंध थे और वह उनके घर ‘नियमित’ रूप से आता-जाता था।

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के समापन पर राजग की रैली में आडवाणी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी का क्वात्रोच्चि के साथ घनिष्ठ संबंध है। मैं किसी व्यक्ति के खिलाफ कोई आरोप नहीं लगा रहा हूँ, लेकिन लोगों को विस्तार से जानना चाहिए क्योंकि बोफोर्स दलाली घोटाला के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारी छवि धूमिल हुई है।

आडवाणी ने आरोप लगाया कि यह सब लोग जानते हैं कि सरकार ने बोफोर्स मुद्दे को दबाया। आयकर न्यायाधिकरण ने इस ओर इंगित किया है कि क्वात्रोच्चि ने बोफोर्स से दलाली ली थी और उस पर इसी अनुरूप में कर लगना चाहिए, लेकिन सीबीआई ने इसे दबा दिया। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री से अपील करता हूँ कि वे या तो इसका विरोध करें या फिर आगे की जाँच का आदेश दें।

कांग्रेस शासित असम में भ्रष्टाचार पर आडवाणी ने कहा कि मानवाधिकार कार्यकर्ता अखिल गोगोई ने उनसे कहा कि मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के अमेरिका में पाँच घर हैं। उन्होंने कहा कि अगर यह गलत है तो गोगोई को कार्रवाई करनी चाहिए और अगर वे गलत नहीं हैं तो लोगों को इस तथ्य को स्वीकार करने का पूरा अधिकार है।

असम में कथित अवैध प्रवास पर उन्होंने कांग्रेस सरकार से उच्चतम न्यायालय के निर्देशों का पालन करने की माँग की कि अवैध प्रवास को देश के खिलाफ आक्रामकता के तौर पर देखा जाना चाहिए।

काला धन वापस लाने में नाकाम : आडवाणी ने विदेशी बैंकों में जमा देश के ‘काले धन’ को वापस लाने में सफल नहीं होने के लिए संप्रग सरकार की आलोचना की और पूछा है कि क्या सरकार में शामिल ‘कुछ लोगों’ के इसमें संलिप्त होने के कारण ऐसा है।

उन्होंने पूछा कि इस धन को क्यों नहीं वापस लाया जा रहा है? क्या ऐसा इसलिए है उन्हें मालूम है कि कि सरकार के कुछ लोग और उनके दोस्त विदेशी बैंकों में धन जमा करने में संलिप्त हैं? आडवाणी ने कहा कि स्वतंत्रता से लेकर अब तक विदेशी बैंकों में 300 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा धन जमा किया गया है।

आडवाणी ने कहा कि मैंने और भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने प्रधानमंत्री को एक हस्ताक्षरित पत्र भेजा है, जिसमें उनसे इस धन को वापस लाने और राष्ट्र के विकास में इसका उपयोग करने का आग्रह किया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi