Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

2 अक्‍टू. को हो सकती है घोषणा-केजरीवाल

राजनीतिक पार्टी बनाने के संबंध में बोले

हमें फॉलो करें 2 अक्‍टू. को हो सकती है घोषणा-केजरीवाल
नई दिल्ली , सोमवार, 24 सितम्बर 2012 (23:01 IST)
FILE
अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि वे राजनीतिक दल का गठन करेंगे और इस संबंध में 2 अक्‍टूबर को कुछ घोषणाएं हो सकती हैं।

केजरीवाल ने कहा, हम सत्ता हासिल करने के लिए राजनीति में नहीं उतर रहे। हम आंदोलन में हैं और हम आंदोलन में रहेंगे। इस आंदोलन को मजबूत करने का राजनीति एक अन्य औजार है। हां, हम राजनीतिक दल का गठन करेंगे। 2 अक्‍टूबर को कुछ घोषणाएं हो सकती हैं।

इससे पहले इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) सूत्रों ने बताया कि गांधी जयंती के दिन पार्टी घोषित करने की संभावना नहीं है और इसके बदले उस दिन इसके संविधान और दृष्टिकोण के संबंध में प्रारूप के संबंध में लोगों से राय मांगने की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है।

सूत्रों ने बाद में बताया कि इस फैसले में बदलाव आया है और अब पार्टी का गठन दो अक्‍टूबर को किया जाएगा। केजरीवाल ने कहा, हां, हम राजनीति में हैं। व्यवस्था ने हमें राजनीति में प्रवेश करने के लिए मजबूर किया। अगर आज वे लोकपाल विधेयक, ग्राम स्वराज विधेयक, राइट टू रिजेक्ट और राइट टू रिकाल विधेयक पारित कर देते हैं तो हम राजनीति से दूर चले जाएंगे।

केजरीवाल ने कहा कि पार्टी का गठन होने तक वे पार्टी के लिए चंदा इकट्ठा नहीं करेंगे। उन्होंने उन खबरों का भी खंडन किया कि उन्होंने हजारे को चंदे की राशि वापस करने का प्रस्ताव दिया था।

उन्‍होंने कहा, पार्टी के पहली बार अपनी शक्ति का आकलन अगले साल दिल्ली विधानसभा में चुनाव लड़कर करने की संभावना है। उसके इस साल भाजपा शासित गुजरात और हिमाचल प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव में भाग लेने की संभावना नहीं है।

पार्टी बनाने को लेकर टीम अन्ना टूट गई और पिछले हफ्ते वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने अपने को केजरीवाल से अलग कर लिया। इसके पहले चार अगस्त को हजारे ने कहा था कि वह किसी पार्टी में शामिल हुए बिना राजनीतिक विकल्प मुहैया कराने के लिए काम करेंगे।

इसके पहले केजरीवाल के नेतृत्व वाले समूह ने 80-100 सदस्यों की एक तैयारी समिति बनाने का फैसला किया था, जिसमें कुछ अवकाश प्राप्त न्यायाधीशों को भी शामिल किया जाना था। इस समिति की पहली बैठक 26 अगस्त को होनी थी, लेकिन समिति का गठन नहीं किया गया।

हजारे के समर्थन के बाबत पूछे जाने पर केजरीवाल ने कहा, अन्ना उन सभी चीजों का समर्थन करते हैं, जो देश की भलाई के लिए हैं। मेरा मानना है कि अगर हम अपना काम ईमानदारी और निष्ठा से करते हैं तो मैं सुनिश्चित हूं कि वह इस कोशिश में शामिल होंगे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi