Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कुमार विश्वास के पास चार करोड़ रुपए की संपत्ति

हमें फॉलो करें कुमार विश्वास के पास चार करोड़ रुपए की संपत्ति
अमेठी , मंगलवार, 15 अप्रैल 2014 (22:17 IST)
FILE
अमेठी। अमेठी लोकसभा सीट पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को चुनौती देने उतरे आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुमार विश्वास कोई 'आम आदमी' नहीं हैं। विश्वास और उनकी पत्नी लगभग चार करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति के मालिक हैं।

विश्वास ने आज अमेठी लोकसभा चुनाव के लिए दाखिल नामांकन पत्र के साथ दिए गए हलफनामे में जो ब्यौरा दिया है, उसके मुताबिक उनके पास 2. 57 करोड रुपए तथा उनकी पत्नी मंजू शर्मा के नाम 1.16 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति है।

हलफनामे में दिए गए विवरण के अनुसार 44 वर्षीय विश्वास के पास 1.75 लाख रुपए नकद हैं, जबकि चार बैंक खातों, जीवन बीमा पालिसियों, सावधि जमा आदि मिलाकर 1.28 करोड रुपए की चल संपत्ति है। वहीं गाजियाबाद के वसुंधरा तथा उत्तराखंड के ॠषिकेश में दो आवासीय फ्लेट हैं, जिन्हें लेकर उनके पास 1.29 करोड रुपए की जमीन-जायदाद है।

उनकी पत्नी मंजू के पास 1.10 लाख नकदी को मिलाकर बैंक खातों में जमा, जीवन बीमा पालिसियों और जेवरात मिलाकर 51.26 लाख रुपए की चल और खेती तथा आवासीय जमीनों को जोड़कर 65 लाख रुपए की अचल संपत्ति है।

विश्वास और उनकी पत्नी पेशे से महाविद्यालयों में शिक्षक हैं तथा उन्होंने वर्ष 2012-13 में भरे अपने आयकर विवरण में उस वर्ष 26.82 लाख और 10.53 लाख रुपए की आय दिखाई है। विश्वास और मंजू की दो बेटियां हैं..अग्रता तथा कुहू, जिनके पास क्रमश: 5.75 लाख तथा 1.90 लाख के सोने के गहने हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi